शिव नगरी को PM मोदी की सौगात

PM Modi's gift to Shiv Nagari

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ ।
PM मोदी ने आज वाराणसी के लोगों नए साल की बड़ी सौगात दी है। एक तरफ गंगाघाट पर आलीशान टेंट सिटी  का उद्घाटन किया तो दूसरी तरफ वाराणसी-डिब्रूगढ़  के बीच सबसे लंबी जल यात्रा करने वाले एमवी गंगा विलास क्रूज को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एस सोनोवाल, यूपी के सीएम योगी  मौजूद रहे वहीं दूसरी तरफ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव वर्चुअली इवेंट में शामिल हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिवर क्रूज गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, “रिवर क्रूज गंगा विलास का शुभारंभ हो गया है. गंगा नदी हमारे लिए सिर्फ जलधारा नहीं है, बल्कि प्राचीन काल से तप-तपस्वियों की साक्षी है. मां गंगा ने भारतीयों को हमेशा पोषित किया है, प्रेरित किया है. गंगा पट्टी आजादी के बाद पिछड़ती चली गई. लाखों लोगों का पलायन हुआ, इस स्थिति को बदलना जरूरी था और हमने नई सोच के साथ काम करना शुरू किया. एक तरफ नमामी गंगे के माध्यम से गंगा की निर्मलता के लिए काम किया, दूसरी तरफ अर्थ गंगा पर भी काम किया. आर्थिक गतिविधियों का नया वातावरण बनाया।

Related Articles

Back to top button