लखनऊ में गो-तस्कर के साथ पुलिस की मुठभेड़, कुख्यात गैंगस्टर शोएब उर्फ गैंडा गिरफ्तार

राजधानी के गोसाईंगंज इलाके में शुक्रवार आधी रात को पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर और गो-तस्कर शोएब उर्फ गैंडा घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। घटना गोसाईंगंज क्षेत्र के बेली अंडरपास के पास हुई, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की थी।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल और एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ रूणवाल ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। गो-तस्करी में लिप्त शोएब को कार, तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके फरार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस के मुताबिक, 5 मई को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से 20 गोवंश बरामद किए गए थे। ट्रक में खराबी आने के बाद तस्कर उसे छोड़कर फरार हो गए थे। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद कार में गो-तस्कर भागते हुए नजर आए थे, तभी से पुलिस उनकी तलाश में थी।
शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने गोसाईंगंज क्षेत्र में संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की। कार सवार तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी शोएब उर्फ गैंडा के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया।
पूछताछ में पता चला है कि यह गैंग गो-वंश को बिहार ले जाने का काम करता था। शोएब पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, गोकशी, गैंगस्टर एक्ट और पुलिस अभिरक्षा से भागने जैसे कुल 8 संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस अब फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। वहीं पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ जारी है, जिससे इस पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।