थाने में पुलिस की अभद्रता, पति पत्नी के साथ की गई मारपीट
आजाद अधिकार सेना ने डीजीपी से की शिकायत
तत्काल एफआईआर व पुलिस कर्मियों के निलंबन की मांग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को वीडियो संदेश तथा अन्य माध्यमों से शिकायत भेज कर अपनी पार्टी के बलिया जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान और उनकी पत्नी लीलावती देवी के साथ थाना भीमपुरा, बलिया की पुलिस द्वारा की गई मारपीट एवं अन्य गंभीर आपराधिक कृत्यों के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि कल शाम सिंहासन चौहान अपना एक प्रार्थना पत्र थाने द्वारा रिसीव नहीं किए जाने पर अपनी पत्नी के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे थे, जिस संबंध में अमिताभ ठाकुर ने भी ट्वीट किया था जिसपर अधिकारियों ने समुचित कार्रवाई की बात कही थी। रात्रि लगभग 8:00 बजे सिंहासन चौहान ने उन्हें कहा था कि उनका एफआईआर दर्ज किया जा रहा है, किंतु इसके बाद रात्रि लगभग 11 बजे थाने की पुलिस ने सिंहासन चौहान, उनकी पत्नी लीलावती देवी, भतीजे आदर्श चौहान और भाई सत्यवान चौहान के साथ मारपीट शुरू कर दी, उनकी पत्नी और उन्हें बुरी तरह मारा पीटा गया, उनकी पत्नी को थाने में घसीटा गया और सिंहासन चौहान के विरुद्ध कोई फर्जी कार्यवाही दिखाते हुए उन्हें थाने में बंद कर दिया गया. इस दौरान पुलिस वालों ने अमिताभ ठाकुर और आजाद अधिकार सेना के लिए भी अपशब्द कहे। उसके बाद उनकी पत्नी को जबरदस्ती थाने की जीप से लाकर उनके गांव छोडक़र छोड़ा गया। अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से कहा कि यदि इस मामले में आज शाम तक दोषी पुलिस कर्मियों का निलंबन और एफआईआर दर्ज नहीं होता है तो उनकी पार्टी इस संबंध में सक्षम फोरम पर समस्त आवश्यक कार्रवाई करेगी किंतु वे यह मानेंगे कि डीजीपी द्वारा जानबूझकर मामले में कार्रवाई नहीं कराई गई।