सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सियासी घमासान, सुप्रिया श्रीनेत का बीजेपी पर तीखा हमला
सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि 2008 से 2014 तक यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जैसे-जैसे बिहार चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रानेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि 2008 से 2014 तक यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी इस बात का प्रचार नहीं किया और न ही इसके नाम पर वोट मांगे, जैसा कि बीजेपी करती है।
दरअसल, शशि थरूर ने पनामा में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2016 से पहले भारत ने कभी भी लोक् पार करके सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की. थरूर के इस बयान से कांग्रेस नेताओं के बीच खलबली मच गई. इस बयान पर पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने थरूर की बात को गलत बताते हुए कहा कि यूपीए सरकार के दौरान भारतीय सेना ने कई सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.
सुप्रिया श्रीनेत ने थरूर की बात का जवाब देते हुए कहा कि शशि थरूर पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यूपीए सरकार के समय भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 6 स्ट्राइक की थी. सुप्रिया ने भाजपा पर निशाने साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने काम किया- प्रचार नहीं किया, घर में घुस कर मारा-उसके नाम पर वोट नहीं मांगे. यही फर्क है कांग्रेस और बीजेपी में. कांग्रेस वोट के लिए काम नहीं करती जबकि बीजेपी जो भी करती है सब वोट के लिए करती है.’



