कमलनाथ के बयान पर सियासी बवाल

- पूर्व सीएम ने मप्र में पुलिस पर भाजपा का बिल्ला लगाकर घूमने का लगाया था आरोप
- सांसद विवेक बंटी बोले- भाजपा सरकार में अवैध धंधे नहीं चलेंगे
- माफी मांगें सांसद : बबेले
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर सांसद विवेक बंटी साहू के पलटवार से सियासत गरमा गई है। अब कांग्रेस के सौसर विधायक विजय चौरे ने विवादित बयान दिया है। चौरे ने भरी सभा में कहा है कि कलेक्टर, एसपी सुन लें, यदि कमलनाथ जी पर उंगली उठी तो छिंदवाड़ा में लाखों लाशें बिछ जाएंगी। दरअसल, कमलनाथ अपने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान हर्रई पहुंचे थे, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर टीआई को चेतावनी दी थी। हर्रई थाना प्रभारी मार्को पर भाजपा का बिल्ला लगाकर घूमने की बात कही थी।
यहां तक कि उन्होंने भरे मंच से कहा था कि यह वर्दी ज्यादा दिन नहीं रहेगी। कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा था कि अगर वर्दी ने उनकी धुलाई कर दी तो वे कहां जाएंगे? उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अवैध धंधे पर लगाम लगाई है। कमलनाथ जी भूल गए हैं, अभी देश में मोदी जी का शासन है। मध्य प्रदेश में डा. मोहन यादव जी का शासन है। जिनकी एक ही मंशा है कि पुलिस बेहतर काम करे, और तुरन्त करवाई करें। पुलिस ने अपना काम कर रही है लेकिन कमलनाथ ने पुलिस को लेकर जो बयान दिया है वह निंदनीय है। उनको सोचना चाहिए कि छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी है, और अगर पुलिस ने उनकी धुलाई करना चालु की तब वे कहां जाएंगे? दरअसल इस बयान ने छिंदवाड़ा की राजनीति में उफान ला दिया है। कमलनाथ के पूर्व मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इस बयान पर कड़ा एतराज जताया है, और कहा है कि सांसद को तत्काल माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस विधायक विजय चौरे बोले- लाशें बिछा देंगे
सांसद बंटी साहू के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है, और उनसे माफी मांगने की बात कही है, यहां तक को सडक़ पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। इसमें विधायक विजय चौरे ने विवादास्पद बयान दे दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान चौरे ने एसपी और कलेक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कमलनाथ जी पर उंगली उठी तो छिंदवाड़ा में लाखों लाशें बिछ जाएंगी। इतना ही नहीं, उन्होंने सांसद बंटी साहू पर रेत चोरी के आरोप लगाए और भाजपा सरकार को भ्रष्टाचारी करार दिया। इस विरोध प्रदर्शन में छिंदवाड़ा के सभी कांग्रेस विधायक शामिल हुए, जिन्होंने कमलनाथ पर सांसद की टिप्पणी के खिलाफ रैली निकालकर जोरदार विरोध जताया। चौरे के इस बयान के बाद छिंदवाड़ा की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। हालांकि, भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मंत्री पटेल के बयान के विरोध में कांग्रेस कल करेगी आंदोलन
पंचायत एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर सियासत गर्म है। पटेल के बयान के विरोध में अब कांग्रेस पांच मार्च को पूरे मप्र के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर पंचायत मंत्री के इस्तीफे की मांग करेगी। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। इधर, मंत्री पटेल ने जबलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा-जिस कार्यक्रम की बात की जा रही है, वह पूरी तरह से सामाजिक था, कोई राजनीतिक मंच नहीं था। उस कार्यक्रम में मेरे अलावा कांग्रेस के भी नेता मौजूद थे। जीतू पटवारी को अगर कार्रवाई करनी है, तो पहले उन कांग्रेसी नेताओं पर करें, जो मेरे साथ मंच पर थे।
बंद करें सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई जैसी नौटंकी : पटवारी
मंत्री प्रहलाद पटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर कर जीतू पटवारी ने लिखा कि प्रदेशवासियों, दंभ अपनी बात दोहरा रहा है और इस बार भी बहुत साफ तौर पर कह रहा है कि मैंने पहले भी कहा है और भविष्य में कहता रहूंगा। मतलब यह है कि अपने हक और न्याय की मांग को लेकर भाजपा के मंत्रियों के पास जाने वाली मप्र की जनता भिखारी थी, भिखारी है और भिखारी ही बनी रहेगी। यदि यह सच है तो सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई जैसी नौटंकी को भी बंद कर देना चाहिए, क्योंकि, वहां भी भाजपा को आवेदन के साथ जनता भिखारी ही दिखती होगी। मोहन सरकार के साथ नरेंद्र मोदी सत्ता के खिलाफ हम पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे और भाजपा के अहंकार को जमीन पर लाएंगे।