छत्तीसगढ़ में दो मलयाली ननों की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल, केरल के CM विजयन का BJP-RSS पर हमला

केरल सीएम पिनाराई विजयन ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना से RSS का असली चरित्र उभर कर समाने आ गया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किए गए कैथौलिक ननों को लेकर केरल सरकार बीजेपी और RSS पर निशाना साध रही है.

केरल सीएम पिनाराई विजयन ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना से RSS का असली चरित्र उभर कर समाने आ गया है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दर्ज कराई झूठी शिकायत के आधार पर ननों को गिरफ्तार किया गया.

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के मामले में दो मलयाली ननों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन नेछत्तीसगढ़ में मलयाली ननों की हालिया गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और RSS पर कड़ा प्रहार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई झूठी शिकायत के आधार पर ननों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया.

सीएम पिनराई विजयन ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से इन कैथोलिक ननों को न्याय दिलाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है. इन ननों को छत्तीसगढ़ के एक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों पर मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के आरोप लगाए गए हैं.

संघ परिवार का असली चरित्र उजागर
सीएम विजयन ने RSS पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना से संघ परिवार का असली चरित्र उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण और मानव तस्करी रोकने की आड़ में ईसाई समुदाय को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि जो लोग ईसाइयों के घरों में केक और मुस्कुराहट लेकर घुस जाते हैं, वही अब ननों को अपना शिकार बना रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि संघ परिवार भारत की बहुलता और सह-अस्तित्व की भावना से भयभीत हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संघ अल्पसंख्यकों पर हमले, धर्मनिरपेक्षता को कमजोर करने तथा विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने के एक बड़े एजेंडे का हिस्सा हैं.

खबर मिलने पर पीएम को लिखा पत्र
सीएम विजयन ने कहा कि जैसे ही मुझ यह खबर मिली, मैंने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने और ननों को न्याय दिलाने की बात कही. लेकिन केंद्र की ओर से इस अन्याय को दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी इन गिरफ्तारियों को जायज ठहराया.

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने चेतावनी देते हुए कहा कि संविधान में अल्पसंख्यक निहित मौलिक अधिकार खतरे में हैं. उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह ऐसे किसी भी अतिक्रमण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें, जिससे अल्पसंख्यक के अधिकारों को खतरा हो. केरल बीजेपी प्रमुख राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि केरल बीजेपी ने सक्रिय कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य महासचिव अनूप एंटनी गिरफ्तार ननों को कानूनी और तार्किक सहायता देने के लिए पहले ही छत्तीसगढ़ में मौजूद हैं.

Related Articles

Back to top button