गरीब का राज होगा और खून के आंसू रोएगा अमीर : चंद्रशेखर

  • यूसीसी लागू हुआ तो ईंट से ईंट बजा देंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भीम आर्मी की तरफ से शक्ति प्रदर्शन किया गया। जंतर-मंतर से चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हम इस देश में मांगने के लिए पैदा नहीं हुए। जिसने मेरा साथ दिया उसके लिए खून का कतरा- कतरा बहा दूंगा, जिसने फंसाया उसे माफ कर दूंगा। आजाद ने कहा कि गरीब इस देश में राज करेगा, अमीर खून का आंसू रोएगा। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं दलित समाज में पैदा हुआ, मेरा समाज सम्राट अशोक की तरह ग्रेट है।
इस महारैली का मकसद 28 जून को चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले का विरोध करना और घटना की जांच की मांग करना था। देशभर के अलग-अलग राज्यों से भीम आर्मी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता जंतर-मंतर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गरीब कमजोरों की लड़ाई लडऩे आया हूं, पहले किसी दलित कमजोर लडक़ी की चुन्नी खींत देते थे, मूंछ मुंडवा देते थे, पगड़ी उतरवा देते थे, अब ऐसा नहीं कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button