प्रवीण सूद रहेंगे CBI चीफ, सरकार ने दिया इतने साल का सेवा विस्तार

प्रवीण सूद मई 2023 में सीबीआई निदेशक नियुक्त हुए थे। सेवा विस्तार के बाद अब वे मई 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई के मौजूदा निदेशक प्रवीण सूद कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब वे देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के मुखिया के तौर पर अगले वर्ष तक अपनी सेवाएं देते रहेंगे। इस संबंध में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग यानी DoPT की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार,प्रवीण सूद 25 मई को अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें एक साल का विस्तार मिल गया है। प्रवीण सूद मई 2023 में सीबीआई निदेशक नियुक्त हुए थे। सेवा विस्तार के बाद अब वे मई 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे।

इससे पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI) के डायरेक्टर प्रवीण सूद को एक साल का एक्सटेंशन मिल सकता है. दरअसल बीते सोमवार को नए डायरेक्टर के चयन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें पीएम के साथ CJI संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी शामिल थे. बैठक में किसी भी नए नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी.

नए डायरेक्ट के नाम पर नहीं बनी सहमति
यह बैठक 25 मई को सीबीआई के मौजूदा डायरेक्टर प्रवीण सूद के दो साल के कार्यकाल के खत्म होने से पहले नए डायरेक्ट के नाम पर चर्चा करने के लिए हुई थी. इसको प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित किया गया था. सूत्रों के मुताबिक नए नाम पर एक राय नहीं बनने के बाद सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाने पर ही सहमति बनी. हालांकि ये भी कहा जा रहा था कि राहुल गांधी ने सूद का कार्यकाल बढ़ाने पर असहमति नोट दिया था.

कौन हैं आईपीएस प्रवीण सूद?
आपको बता दें,कि प्रवीण सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के IPS अफसर हैं. CBI डायरेक्टर बनने से पहले वो राज्य के DGP थे. उन्होंने 25 मई, 2023 को CBI डायरेक्टर का पद संभाला था. वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा आईआईटी-दिल्ली से पूरी की है. उन्हें 2024 में रिटायर होना था, लेकिन उन्हें सीबीआई के निदेशक के रूप में दो साल का कार्यकाल दिया गया था.

Related Articles

Back to top button