India-Pak मैच पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी, बोली- PCB की झोली में पैसे से आतंक को मिलेगा बढ़ावा
प्रियंका चतुर्वेदी ने एशिया कप भारत-पाक मैच पर सरकार व बीसीसीआई को घेरा. उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान को आर्थिक फायदा और आतंकी ढांचे को बल मिल सकता है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: प्रियंका चतुर्वेदी ने एशिया कप भारत-पाक मैच पर सरकार व बीसीसीआई को घेरा. उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान को आर्थिक फायदा और आतंकी ढांचे को बल मिल सकता है.
14 सितंबर को एशिया कप में हुए भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने फिर से तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार और बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “भारत सरकार में रीढ़ की हड्डी लापता है.” उनके मुताबिक यह मैच पाकिस्तान के राजस्व को बढ़ाने और आतंकी ढांचे को मदद देने जैसा कदम है.
बीसीसीआई और सरकार पर आरोप
प्रियंका चतुर्वेदी ने बीसीसीआई को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने लिखा, “बीसीसीआई की टीम जीत गई है और PCB (Pakistan Cricket Board) की झोली में पैसे बढ़े हैं. हमारी वायुसेना द्वारा ध्वस्त किए गए मुरीदके आतंकी अड्डे को फिर से बनाने में मदद मिलेगी. भारत सरकार को बधाई, जिसने हमें लापता रीढ़ की हड्डी के बारे में बताया.” उनका कहना है कि भारत-पाकिस्तान मैच से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक फायदा हुआ है, जिससे आतंक को बढ़ावा ही मिलेगा.
BCCI team has won, and added revenue to the kitty of PCB. Will help in the rebuilding of Muridke terror hub that our airforce destroyed. Well done GoI for letting us know about the missing spine.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 14, 2025
प्रियंका चतुर्वेदी पहले भी इस मैच का विरोध करती रही हैं. उन्होंने याद दिलाया कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान की हकीकत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उजागर किया था. उनका मानना है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा तब तक उससे खेल या व्यापार नहीं होना चाहिए.
आपको बता दें,कि उन्होंने इस मैच के टेलिकास्ट पर भी रोक लगाने की मांग की थी. उनका कहना था कि “नौ ट्रेड विद टेरर” नीति के तहत पाकिस्तान से खेल संबंध भी खत्म होने चाहिए. प्रियंका चतुर्वेदी के मुताबिक “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता” की नीति अपनाते हुए भारत सरकार को कड़े फैसले लेने चाहिए. उनकी इस प्रतिक्रिया से क्रिकेट और राजनीति के बीच नया विवाद छिड़ गया है.



