भाजपा का एक ही मकसद, किसी भी तरह से चुनाव जीतना: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव बोलीं - पुराने हथकंडे नहीं चले तो वो चोरी करने लगे वोट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में वायनाड की सांसद ने एनडीए सरकार पर बोला हमला न्यूज पटना । बिहार में वायनाड की सांसद व कांग्रेस क ी महासचिव ने भाजपा व मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। पहली बार अपनी एक चुनावी रैली को संबोधित करने मोतिहारी पहुंचीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ही मकसद है कि किसी भी तरह से चुनाव जीतना और सत्ता में बने रहना। इसके लिए यह लोग जाति, धर्म और घुसपैठ जैसे मुद्दों को उछालते हैं। जब यह पुराने हथकंडे नहीं चले तो अब वोट की चोरी पर उतर आए हैं।
उन्होंने जनता से सवाल पूछा कि आप जानते हैं कि पिछले 20 साल से बिहार में कौन सत्ता में है? इन बीस साल में महिलाओं के लिए इन्होंने क्या किया? पिछले 20 साल तक नीतियां किसने बनाईं? तो फिर पिछले 20 साल में आपको 10,000 रुपये क्यों नहीं दिए? सरकार ने यह भी नहीं बताया कि यह राशि हर महीने मिलेगी या नहीं। यह भी क्यों नहीं बताया कि अब आपकी कीमत सिर्फ 10,000 रुपये रह गई है? इस सरकार ने बिहार की जनता के साथ अन्याय किया है। केवल भ्रम फैलाया है। अब हाल बदलने का समय आ गया है। आप बहुत झेल चुके हैं, अब असली बदलाव लाने का वक्त है।

राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर रवाना
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए हैं जहां उनका प्रमुख नेताओं, छात्रों और व्यापारियों से मुलकात एवं संवाद का कार्यक्रम है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का यह विदेश दौरा कितने दिनों का है। खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए हैं। उनका चार देशों के नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक जगत के सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है।
राहुल गांधी असली देशभक्त हैं
प्रियंका गांधी ने कहा कि सांसद राहुल गांधी असली देशभक्त हैं। इसलिए वह जनता की पीड़ा को समझने के लिए 4,000 किलोमीटर पैदल चले। मैं यह इसलिए नहीं कह रही हूं कि वो मेरे भाई हैं। राहुल गांधी एक सच्चे देशभक्त हैं। सिर्फ एक असली देशभक्त ही 4,000 किलोमीटर पैदल चल सकता है, सिर्फ इसलिए कि वो लोगों की समस्याएं सुन सके और उनसे कुछ सीख सके।
ब्राजील और कोलंबिया में विश्वविद्यालय के छात्रों से बात करेंगे नेता प्रतिपक्ष
कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ब्राज़ील और कोलंबिया का दौरा करेंगे जहां उनके विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत करने की उम्मीद है। पार्टी ने कहा कि वह कई देशों के राष्ट्रपतियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें करेंगे और लोकतांत्रिक एवं रणनीतिक संबंधों को मजबूत करेंगे। पार्टी ने यह भी कहा कि अमेरिकी शुल्क के मद्देनजर भारत व्यापार और साझेदारी में विविधता लाने के प्रयास कर रहा है और ऐसे में राहुल गांधी व्यापार जगत के प्रमुख लोगों के साथ मिलकर अवसरों की तलाश करेंगे। वह ब्राज़ील, कोलंबिया और अन्य जगहों के विश्वविद्यालयों के छात्रों से बातचीत करेंगे। कांग्रेस ने कहा कि यह महत्वपूर्ण यात्रा ऐतिहासिक महत्व रखती है और भारत तथा दक्षिण अमेरिका के बीच गुटनिरपेक्ष आंदोलन, ग्लोबल साउथ में एकजुटता तथा बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता के माध्यम से लंबे समय से संबंध रहे हैं।
मुख्य विपक्षी दल के अनुसार, राहुल गांधी का यह अभियान इस परंपरा को जारी रखते हुए व्यापार, प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच आदान-प्रदान में सहयोग के नए रास्ते खोल रहा है। पार्टी ने यह भी कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को आकार देने और भारत की वैश्विक उपस्थिति को आगे बढ़ाने में भारत के लोकतांत्रिक विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।
अपनी ही सरकार से दुखी हुए भाजपा विधायक
एमएलए बोले- मैं इस्तीफा दे दूंगा
सोलन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अशोक कोरी अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार से हैं परेशान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार से परेशान होकर, रायबरेली के सोलन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अशोक कोरी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि अगर उनके क्षेत्र का विकास नहीं होता है और अधिकारी इसी तरह से मनमानी करते रहे तो वह इस्तीफा देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
विधायक की यह धमकी बताती है कि वो राज्य के विधायक अधिकारियों के सामने कितने मजबूर हैं। यह मामला तब सामने आया जब लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के विभागाध्यक्ष एके द्विवेदी क्षतिग्रस्त रतापुर ओवरब्रिज की जांच के लिए रायबरेली पहुंचे। विधायक अशोक कोरी ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए उनसे मुलाकात की। उन्होंन सलोन और ऊँचाहार की एक्सईएन संजू कुमारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. विधायक ने उनके सामने भ्रष्टाचार से जुड़े सबूत भी पेश किए। विधायक कोरी ने हाथ जोड़कर एके द्विवेदी के कहा, अगर सही जांच हुई तो ये अधिकारी दोषी पाए जाएंग. अगर वे दोषी नहीं पाए गए तो मैं अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि एक्सईएन संजू कुमारी अपनी मनमानी कर रही हैं, इसलिए उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहा है।
उत्तर प्रदेश में मनमानी कर रहे हैं अधिकारी
विधायक का यह कदम दर्शाता है कि अधिकारी अब केवल जनता की ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की भी बात नहीं सुन रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अधिकारियों का भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि विधायकों को इस्तीफा देने जैसी बातें भी कहनी पड़ रही हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि योगी सरकार अपने इन मनबढ़ अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करती है। यह घटना शासन और प्रशासन के बीच के संबंधों में बढ़ते तनाव को भी उजागर करती है।
एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार थार, पांच लोगों की मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार हादसा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे निकास संख्या नौ पर हुआ जब तेज रफ्तार थार में सवार चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे डिवाइडर से टकरा गया। पुलिस ने बताया कि तीन महिलाओं और दो पुरुषों समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, सभी छह यात्री किसी काम से उत्तर प्रदेश से गुरुग्राम आए थे। सूचना मिलने पर सेक्टर 40 थाने से एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और सभी छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अस्पताल में भर्ती है।
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ” मृतकों और घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। थार पर उत्तर प्रदेश का पंजीकरण नंबर है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
अपनी नाकामी छिपा रही भाजपा: अहमद मीर
वांगचुक के समर्थन में कांग्रेस, बोली- सोनम की गिरफ्तारी गैरजरूरी, प्रशासन ने बिगाड़ी स्थिति
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लेह। कांग्रेस ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को गैरवाजिब बताते हुए लद्दाख प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि प्रशासन ने पूरे मामले को गलत तरीके से संभाला है और अब अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रहा है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने अनंतनाग में कहा, सोनम वांगचुक एक सम्मानित और गांधीवादी विचारधारा वाले व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमेशा लद्दाख के हितों के लिए काम किया है। उनकी गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं थी। मीर ने यह भी कहा कि यह वही एनडीए सरकार है जिसने वांगचुक को विदेशी फंडिंग की अनुमति दी थी, और अब उस फंडिंग को रद्द करके यह दिखाना चाह रही है कि जैसे वह पहले की सरकार की गलती थी। यह पूरी तरह से लद्दाख मामले का गलत प्रबंधन है और इसके लिए केंद्र सरकार और प्रशासन जिम्मेदार है। डोरू से विधायक मीर ने कहा कि लद्दाख की जनता राजनीतिक सशक्तिकरण चाहती है, एक विधानसभा के साथ पूर्ण केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल किया जाना, ताकि वहां की जनजातीय और सांस्कृतिक पहचान सुरक्षित रह सके। लद्दाख के लोग हमेशा शांतिप्रिय रहे हैं और उन्होंने कभी हिंसा का समर्थन नहीं किया है। जब बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर हिंसा भड़काने के आरोप के बारे में पूछा गया, तो मीर ने साफ कहा कि यह केवल एक झूठा नैरेटिव है। जिस पार्षद पर आरोप लगाया जा रहा है, उसने साफ इनकार किया है कि वह किसी हिंसा में शामिल था। फोटो में दिख रहे व्यक्ति को लेकर भी साफ किया गया है कि वह पार्षद नहीं हैं।
यहां तक कि उस पार्षद के दो नजदीकी रिश्तेदारों की मौत भी हो चुकी है, फिर भी वह शांति बनाए रखे हुए हैं। मीर ने अंत में कहा कि भाजपा अपनी विफलता छिपाने के लिए कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रही है, जबकि हकीकत यह है कि सरकार से लद्दाख की जनता का भरोसा उठता जा रहा है।
हैदराबाद में बारिश से तबाही, मूसी नदी में बाढ़, 1000 लोगों को निकाला गया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। हैदराबाद में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण शहर के जुड़वां जलाशयों, हिमायतसागर और उस्मानसागर के द्वार अधिकारियों द्वारा खोलने के बाद चदरघाट पुल के पास मुसी नदी उफान पर आ गई।
हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य हिस्सों में मूसी नदी के उफान पर होने के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 1,000 लोगों को निकालकर राहत शिविरों में पहुँचाया गया है। जलाशय के गेट खोलने के बाद नदी के पास के घरों में पानी भर गया। अधिकारियों ने बताया कि राहत शिविरों में स्थानांतरित किए गए निवासियों को भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएँ प्रदान की गईं। एएनआई के अनुसार, मूसलाधार बारिश के कारण तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के मीरपेट नगर निगम क्षेत्र के मिथिला नगर कॉलोनी में भी भारी जलभराव हो गया।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने भी मूसी नदी में भारी बाढ़ के बाद स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को नदी से सटे सभी इलाकों में स्थिति पर नजऱ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से एहतियात के तौर पर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने को भी कहा। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने आगे कहा कि अधिकारियों को बाढ़ संभावित क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को तेलंगाना के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। पुलिस अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर चदरघाट पुल के पास की सड़क को बंद कर दिया, जिससे क्षेत्र में भारी यातायात जाम हो गया। इस बीच, तेलंगाना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने अधिकारियों को जलमग्न सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोकने और पुलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के एक प्रमुख बस परिसर, महात्मा गांधी बस स्टेशन (एमजीबीएस) में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे बस सेवाएं ठप हो गईं। परिसर में बसों का इंतज़ार कर रहे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।



