गुंडों और गैंगस्टरों के खेल का मैदान बन गया है पंजाब : जयवीर

  • भगवंत सरकार पर हमलावर हुई भाजपा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर रात करीब 1 बजे धमाका हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हालांकि, इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब को बर्बाद करने का ठेका ले रखा है।
पंजाब में कानून व्यवस्था और कानूनी व्यवस्था पूरी तरह से खोखली हो चुकी है और मान केजरीवाल के फुलटाइम ओएसडी की तरह काम कर रहे हैं। उन्हें पंजाब की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। जयवीर ने कहा कि आज पंजाब तरक्की का केंद्र नहीं बल्कि गुंडों और गैंगस्टरों का खेल का मैदान बन गया है। अगर मान में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button