‘पुष्पा 2’ तोड़े सारे रिकॉर्ड, 4 दिनों में 800 करोड़ का आंकड़ा पार

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2′ को लेकर दुनियाभर में क्रेज देखने को मिल रहा है। यह फ़िल्म 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म ग्लोबली अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इस एक्शन थ्रिलर का रिलीज से पहले ही बज पीक पर पहुंच चुका था, वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो ये तूफान बन गई, रिलीज के पहले दिन से ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर भी रूल कर रही है। फिल्म की आंधी में तमाम रिकॉर्ड धूल फांक रहे हैं और ये फिल्म हर दिन नए कीर्तिमान रच रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के लिए नए बेंचमार्क सेट करते हुए दुनिया भर में छप्परफाड़ कमाई कर ली है।

‘पुष्पा 2′ ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि इस फिल्म के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी पहले दिन के लिए रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग हुई थी। ये एक्शन थ्रिलर रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में तहलका मचा रही है। ऐसे में फिल्म को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है कि मेकर्स भी हैरान रह गए हैं। फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है और अब प्रॉफिट कमाने में जुट गई है। वहीं वर्ल्डवाइड तो इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है।

लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने के बाद अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं। फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।  फिल्म ने ओपनिंग डे पर महाबंपर कलेक्शन किया था और उसके बाद से भी ये फिल्म हर दिन धुआंधार नोट छाप रही है। ओपनिंग वीकेंड पर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने गर्दा उड़ा दिया है और कई करोड़ बटोर लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सीक्वल फिल्मआसानी से सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा करने से पहले 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी।  पुष्पा 2 ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर लिया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने  चार दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
  • इसी के साथ इस फिल्म ने गदर 2 के 686 करोड़, बाहुबली 650 करोड़, सालार 617.75 करोड़ और पीके के 792 करोड़ के वर्ल्डवाइड लाइफ टाइम कलेक्शन को भी धूल चटा दी है।

 

Related Articles

Back to top button