‘राहुल और प्रियंका आज कई झूठे वादे करेंगेज्’ तेलंगाना दौरे को लेकर बीआरएस एमएलसी ने कसा तंज
नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को राज्य का दौरा करेंगे. इसको लेकर बीआरएस एमएलसी के. कविता ने राहुल और प्रियंका पर प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है. उन्होंने इस दौरे की आलोचना करते हुए राहुल गांधी को ‘इलेक्शन गांधी’ कहा है.
दरअसल, बीआरएस एमएलसी के. कविता ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के तेलंगाना दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘तेलंगाना में चुनाव का माहौल है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी आज यहां आने वाले हैं. वे यहां विभिन्न योजनाओं की गारंटी देने के साथ कई झूठे वादे करेंगे. वे कभी वो नहीं करते हैं जो कांग्रेस पार्टी कहती है. मैं राहुल गांधी को इलेक्शन गांधी कहना चाहूंगी, क्योंकि वे केवल चुनाव के दौरान ही राज्यों का दौरा करते हैं.’
बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को तेलंगाना में चुनावी कैंपेन की शुरुआत बस यात्रा से करेंगे. यहां 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. वे दोनों विशेष विमान से दोपहर 03:30 बजे बेगमपेट हवाईअड्डे पहुंचेंगे. यहां से दोनों हेलीकॉप्टर से करीब 04:30 बजे रामप्पा मंदिर जाएंगे. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दोनों नेता भूपालपल्ली तक करीब 30 किलोमीटर लंबी बस यात्रा शुरू करेंगे.