राहुल गांधी ने फिर उठाए ईवीएम पर सवाल, कहा- भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के 11 दिन बाद एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठे हैं.... कांग्रेस सांसद ने 2024 के नतीजे आने के बाद पहली बार ईवीएम पर टिप्पणी की है... राहुल ने इसे ब्लैक बॉक्स बताया और कहा कि भारत जैसे देश में किसी को भी इसकी जांच करने की अनुमति नहीं है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के 11 दिन बाद एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठे हैं…. कांग्रेस सांसद ने 2024 के नतीजे आने के बाद पहली बार ईवीएम पर टिप्पणी की है… राहुल ने इसे ब्लैक बॉक्स बताया और कहा कि भारत जैसे देश में किसी को भी इसकी जांच करने की अनुमति नहीं है… बता दें कि राहुल ने इसके अलावा एक न्यूजपेपर की कटिंग भी शेयर की है… जिसमें लिखा है कि मुंबई उत्तरपश्चिम लोकसभा सीट जीतने वाले शिवसेना सांसद (शिंदे गुट) रवींद्र वायकर के रिश्तेदार के पास ऐसा फोन है… जिससे ईवीएम को आसानी से खोला जा सकता है… वहीं राहुल से पहले मशहूर शख्सियत और टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी ईवीएम को बदलने की बात दोहरा चुके हैं…

2… एनडीए सरकार बनने के बाद अब लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है…. विपक्षी नेता इस पद को लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं…. तो वहीं भाजपा इसपर अपनी दावेदारी जता रही है…. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है… और संजय राउत ने कहा है कि टीडीपी अपनी पार्टी के नेता को लोकसभा अध्यक्ष बनाना चाहती है… और अगर उसकी बात एनडीए में नहीं बन पाती है… तो विपक्ष यानी इंडिया गठबंधन उनका साथ देने को तैयार हैं… वहीं राउत ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष पद की लड़ाई महत्वपूर्ण है…. क्योंकि इस बार स्थिति 2014 और 2019 जैसी नहीं है… और सरकार स्थिर नहीं है…

3… टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को लेकर सवाल खड़े किए हैं… उद्योगपति मस्क ने कहा कि ईवीएम को आसानी से किसी इंसान या एआई द्वारा हैक किया जा सकता है… सोशल मीडिया साइट एक्स पर मस्क की इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए… समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष किया है…. साथ ही आगामी चुनावों को बैलेट से कराए जाने की मांग की है… सपा प्रमुख ने लिखा कि टेक्नोलॉजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है…. अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए…. आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है… और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं…. तो फिर EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है… ये बात भाजपाई साफ करें…

4… नीट परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है…. विपक्षी दल भी इसमें लगातार धांधली का आरोप लगा रहे हैं…. वहीं अब राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है…. साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार को सभी राज्यों से चर्चा करनी चाहिए कि भविष्य में ये परीक्षा कैसे आयोजित की जाए…. सिब्बल ने कहा कि अगर किसी परीक्षा में टेस्टिंग सिस्टम भ्रष्ट हो जाता है… तो प्रधानमंत्री के लिए चुप रहना वास्तव में अच्छा नहीं है…. सिब्बल ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को संसद के आगामी सत्र में जोरो-शोरों से उठाएं…. हालांकि, उन्हें इस पर चर्चा होने की ज्यादा उम्मीद नहीं है…. वह मानते हैं कि सरकार मामला अदालत में विचाराधीन होने का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं देगी….

5… तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हमेशा से अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं… और समय-समय पर सरकार को आईना दिखाने का काम करते है… इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के रिजल्ट ऐतिहासिक रहे…. क्योंकि भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने में असफल रही…. कोयंबटूर के एक कार्यक्रम में पहुंचे डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि नरेंद्र मोदी एन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के समर्थन के कारण ही पीएम बन पाए हैं… और उन्होंने कहा कि ये मोदी की हार थी….. क्योंकि उनको सरकार बनाने के लिए सहयोगियों पर डिपेंड रहना पड़ा…. इंडिया गठबंधन के तमिलनाडु में सबसे बड़े घटक दल डीएमके के नेतृत्व में कांग्रेस ने दक्षिणी राज्य की सभी उनतालीस लोकसभा सीटों पर और पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश की एक संसदीय क्षेत्र पर जीत हासिल की…. भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ दो सौ  चालीस सीटों में सिमट कर रह गई… और ये इंडिया गठबंधन की इकतालीसवीं जीत है….

6… एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने UAPA के तहत हिरासत में लिए गए मुसलमानों, आदिवासियों और दलितों को लेकर चिंता जताई… वहीं ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि उनको उम्मीद थी कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से कुछ सीख लेंगे… लेकिन उन्होंने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया…. आपको बता दें कि ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि UAPA कानून की आज फिर चर्चा हो रही है…. ये कानून बेहद क्रूर है…. जिसके कारण हजारों मुस्लिम, दलित और आदिवासी युवाओं को जेल में डाला गया… उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है… बता दें कि ओवैसी ने दावा करते हुए कहा कि पचासी साल के स्टेन स्वामी की मौत का कारण यह सख्त कानून बना… स्टेन स्वामी की दो हजार इक्कीस में न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी…. और उनको दो हजार अट्ठारह में भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में UAPA के तहत अरेस्ट किया गया था…

7… केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद मंत्रालय के विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है…. इस बार सबकी नजर बिहार पर थी… बिहार के 8 सांसदों को इस बार मंत्रालय दिया गया है… जिनमें सबसे अधिक चर्चा में जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और ललन सिंह का मंत्रालय रहा… बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने खासकर तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार किंगमेकर साबित हुआ… फिर भी बिहार के सांसदों को झुनझूना थमा दिया गया… बिहार का विकास ऐसे में कैसे होगा… इसी क्रम में जीतन राम मांझी का बयान सामने आया है… दरअसल, जीतन राम मांझी दिल्ली से बिहार पहुंचते ही एक चौंकाने वाला बयान दिया… जिसके बाद सियासत तेज हो गई… बता दें कि जीतन राम मांझी ने बताया कि हमने अपने विभाग वाला लिफाफा खोला तो चौंक गए… MSME मंत्रालय देखकर हमको कुछ समझ नहीं आया… और हम माथा ठोकने लगे थे… फिर हम सोचने लगे अरे भाई ये क्या मिला है…

8… दिल्ली दो समस्याओं का सामना कर रही है…. पहली भीषण गर्मी तो दूसरी पानी की किल्लत… वहीं राजधानी के लोगों को आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट और हिमाचल प्रदेश से थी… और आज उन्हें दोनों जगहों से झटका लगा है…. हिमाचल ने कहा कि उनके पास अतिरिक्त पानी नहीं है… इन सबके बीच दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने आबकारी मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की…. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी को अपने से ज्यादा अपने दिल्लीवालों की चिंता है…. सबसे पहले उन्होंने बिजली और पानी की सप्लाई के बारे में पूछा…और उन्होंने कहा कि जो भी कदम उठाने की जरूरत है… वो उठाए जाएं… और उन्होंने सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वो अपने इलाकों में जाकर पानी की समस्या का समाधान करें…

Related Articles

Back to top button