9 बजे तक की बड़ी खबरें

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के 11 दिन बाद एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठे हैं.... कांग्रेस सांसद ने 2024 के नतीजे आने के बाद पहली बार ईवीएम पर टिप्पणी की है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सपा नेता घनश्याम तिवारी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर लोकसभा चुनावों में हेराफेरी करने के आरोप लगाए…. और उन्होंने बीजेपी ने भारत में जो सरकार चलायी है.. औऱ उसमें हर चीज़ पर नियंत्रण किया गया है… मीडिया पर नियंत्रण किया गया है…. न्यायिक व्यवस्था पर नियंत्रण करने करने का प्रयास किया गया है… उसी तरह इलेक्शन तंत्र को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है…

2… राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने भोपाल की एक शराब फैक्ट्री में छोटे बच्चों से काम लेने के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि… इस पूरे मामले में बाल श्रम को लेकर जो कानूनी प्रक्रिया बनाई गई है… प्रशासनिक अधिकारियों ने उस कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया… और उन्होंने कहा कि वो इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे… और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी…

3… दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज बिहार से जो खबर आई है… वह बहुत गंभीर है…. 5 मई को NEET की परीक्षा हुई और 4 मई को बिहार में पेपर लीक हो गया… प्रश्नपत्र कुछ छात्रों को दिया गया… और वे छात्र परीक्षा में पास हो गए… पुलिस ने इस मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया है… इस घटना से पता चलता है कि पेपर लीक हुआ था….केंद्र सरकार चुप है…

4… आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बयान का समर्थन किया… बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मनोज झा ने कहा कि एक प्रसिद्ध मुख्यमंत्री फैक्ट को बता रहा है… तो इसमें गलत क्या है…

5… दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि अभी दिल्ली में गंभीर हीटवेव भी चल रही है…. और पानी की कमी भी हो रही है…. इस सब के दौरान ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग पानी की पाइपलाइन तोड़ कर… इस पानी की कमी को और बदतर बनाने का षड्यंत्र रच रहे हैं….

6… एनडीए की सरकार गठन के बाद लोकसभा स्पीकर को लेकर चर्चा जोरों पर है… इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेता उदित राज ने कहा कि लोकसभा में स्पीकर के पद के लिए टीडीपी… और जेडीयू को अपनी दावेदारी पेश करनी चाहिए…

7… NEET परीक्षा मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विद्यार्थियों…. अभिभावकों सबसे बात की है…वार्ता सौहार्दपूर्ण रही है… छात्रों के अनुरूप ही निर्णय लिया गया है… मुझे उम्मीद है कि धर्मेंद्र प्रधान इस मामले में बड़ी गंभीरता से काम करेंगे….

8… लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में एनडीए की सरकार तो बन गई…. लेकिन उत्तर प्रदेश के पार्टी के प्रदर्शन से बीजेपी टेंशन में है…. इस बीच सुभासपा चीफ और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ प्लान तैयार किया… और कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी तो सत्ता तीन साल रहेगी…. तब तक हम वो पावर बना लेंगे कि भारतीय जनता पार्टी की और सीट ले लेंगे…

9… मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र की चुनाव अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने ईवीएम से छेड़छाड़ के तमाम दावों को खारिज कर दिया… और उन्होंने उस रिपोर्ट को नकार दिया… जिसमें दावा किया गया था कि नवनिर्वाचित सांसद रवींद्र वायकर के रिश्तेदार के पास एक ऐसा फोन था…. जिससे ईवीएम को अनलॉक किया जा सकता था… वहीं रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने कहा कि ईवीएम एक स्टैंडअलोन सिस्टम है… जिसे अनलॉक करने के लिए ओटीपी की जरूरत नहीं होती….

10… केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को कश्मीर की तरह ही जम्मू संभाग में क्षेत्र प्रभुत्व… और शून्य-आतंकवाद योजनाओं को लागू करने का निर्देश दिया… और उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार नवीन तरीकों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर नकेल कस कर एक उदाहरण स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है…

Related Articles

Back to top button