राहुल गांधी ने भरे मंच से खोल दी मोदी की बखिया, कहा- मुझे बदनाम करने के लिए खर्च किए करोड़ों

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है... विपक्ष मोदी सरकार की नाकामी को जनता के सामने गिना रहा है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है… विपक्ष मोदी सरकार की नाकामी को जनता के सामने गिना रहा है… राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से ही मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है… आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे….. यहां उन्होंने जमकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा…. इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने अमरवाती पहुंचने पर राहुल गांधी के बैग की जांच की…. यह घटना भाजपा और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक विवाद के बीच हुई…. जिन्होंने चुनाव आयोग पर भारतीय ब्लॉक नेताओं के खिलाफ चुनिंदा कार्रवाई करने का आरोप लगाया…. बता दें कि निरीक्षण का एक वीडियो दिखाता है कि अधिकारियों का एक समूह मैदान में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ले रहा है…. जबकि कांग्रेस नेता पास में ही खड़े हैं…. बैग की जांच जारी रहने के दौरान, लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी वहां से चले गए… और पार्टी नेताओं से बातचीत करते नजर आए….

आपको बता दें कि चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण विपक्ष के बयानों से मिलते-जुलते हैं…. और उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि मोदी शायद याददाश्त खोने की समस्या से जूझ रहे हैं….. और उन्होंने कहा कि मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना…. और उस भाषण में, हम जो भी कहते हैं, मोदी जी आजकल वही बात कह रहे हैं…. मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त चली गई है…. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भूल जाते थे…. उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था. यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन आए हैं…. उनकी याददाश्त चली गई थी…. उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री की भी याददाश्त चली गई है…..

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला…. राहुल ने कहा कि कांग्रेस संविधान को देश का डीएनए मानती है…. जबकि सत्तारूढ़ भाजपा और संघ के लिए यह एक कोरी किताब है…. संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारें गिराई जा सकती हैं… जैसा कि महाराष्ट्र में किया गया…. और उन्होंने कहा कि इसमें यह भी नहीं लिखा है कि बड़े उद्योगपतियों का सोलह लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा सकता है…. पीएम मोदी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है…. एक तरफ INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ BJP-RSS है… हम कहते हैं कि देश संविधान से चलना चाहिए और नरेंद्र मोदी कहते हैं… कि संविधान एक खोखली किताब है, इसमें कुछ नहीं लिखा है…. ये किताब RSS-BJP के लोगों के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है…. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और BJP के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं…

राहुल ने कहा कि देश में नफरत इसलिए फैल रही है…. क्योंकि नरेंद्र मोदी ने रोजगार का सिस्टम खत्म कर दिया…. आज किसी भी राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, क्योंकि देश के अरबपति चीन का माल यहां पर बेचते हैं…. नोटबंदी और GST की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गईं, छोटे बिजनेस ख़त्म हो गए, जिनसे लोगों को रोजगार मिलता था…. नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल कर अडानी-अंबानी के लिए रास्ता साफ किया…. इसका नतीजा ये हुआ कि देश का सारा धन चंद अरबपतियों के हाथ में चला गया…. कांग्रेस नेता ने कहा कि विरोधी लोगों ने मेरी छवि खराब करने और मुझे बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं… जबकि मैं दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए खड़ा हूं… राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी किसानों… और छोटे व्यवसायों को खत्म करने के हथियार हैं…. और उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है… और इसी कारण समाज में नफरत फैल रही है…. मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि आपको उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री नहीं चुना है, देश की जनता ने आपको चुना है….

बता दें कि महाराष्ट्र में बीस नवंबर को एक चरण में मतदान होगा…. जिसमें महायुति गठबंधन- जिसमें भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना… और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है…. महा विकास अघाड़ी के खिलाफ़ आमने-सामने होगा, जिसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं… और मतगणना तेइस नवंबर को निर्धारित है….

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button