हर समय देशहित की सोचते हैं राहुल गांधी: कुमारी शैलजा

- कांग्रेस सांसद ने कहा- उनके हर बयान के पीछे होता है तथ्य
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सिरसा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही में दी गई टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने खुलकर समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल जब भी कुछ कहते हैं, तो उसके पीछे हमेशा एक मजबूत तथ्य होता है। हर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता को उनके बयानों को समझना और उस पर विचार करना चाहिए।
कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल ने हमेशा देश के मुद्दों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ उठाया है। उनके बयान जनता की आवाज होते हैं और वह देशहित में बात करते हैं। कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल देश के ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दों पर हमेशा आम जनता की आवाज उठाई है।



