राहुल गांधी ने प्रदूषण पर जताई चिंता: बोले-आज आवाज उठाएं, कल की सांस बचाएं
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण को लेकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि हम वायु प्रदूषण की भारी कीमत चुका रहे हैं. हमारे स्वास्थ्य और हमारी अर्थव्यवस्था दोनों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण को लेकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि हम वायु प्रदूषण की भारी कीमत चुका रहे हैं.
हमारे स्वास्थ्य और हमारी अर्थव्यवस्था दोनों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. करोड़ों आम भारतीय हर दिन इस बोझ को झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों और बुजुर्गों को हो रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रदूषण केवल फेफड़ों को ही नहीं, बल्कि गरीब की जेब को भी प्रभावित कर रहा है. इसके लिए अगली सर्दी का इंतजार क्यों? इसको लेकर आज ही आवाज उठाएं और कल की सांसें बचाएं.
राहुल ने आगे कहा खासकर, निर्माण श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो रही है. इस
संकट को अगली सर्दी तक भुलाया नहीं जा सकता. बदलाव की दिशा में पहला कदम है अपनी आवाज उठाना. आपकी आवाज मायने रखती है और इसे बुलंद करना मेरा कर्तव्य है. उन्होंने एक लिंक शेयर किया है, जहां वायु प्रदूषण ने आपको या आपके प्रियजनों को कैसे प्रभावित किया है, यह बता सकते हैं.
We are paying a heavy price for air pollution – with our health and with our economy. Crores of ordinary Indians bear this burden every day.
Children and the elderly suffer the most. Livelihoods, especially of construction workers and daily wage earners are severely impacted.…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 25, 2026
100 दिन बाद साफ हुई दिल्ली की आबोहवा
दरअसल, करीब 100 दिन बाद दिल्ली की आबोहवा सुधरी है. शुक्रवार को हुई दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश के बाद प्रदूषण के लिहाज से दिल्ली ने राहत की सांस ली. शनिवार को AQI 242-256 के बीच दर्ज किया गया था. वहीं, दोपहर बाद ये करीब 190 के बीच था. वहीं, रविवार दोपहर को दिल्ली का एक्यूआई 155 दर्ज (aqi.in के मुताबिक) किया गया.
ऊर्जा और स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र (CREA) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में आखिरी बार हवा की गुणवत्ता 13 अक्टूबर 2025 को ठीक-ठाक थी, जब AQI 189 दर्ज किया गया था. वहीं, 1 से 13 अक्टूबर के बीच केवल 9 दिन ऐसे थे, जब प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा नहीं था. 14 अक्टूबर 2025 के बाद से दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है.



