NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले राहुल गांधी, ‘महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त’ 

मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में दो...

4PM न्यूज नेटवर्क: मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस घटना पर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा उन्होंने बाबा सिद्दीकी की मौत पर दुःख व्यक्त किया है। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या चौंकाने वाली घटना है। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में पूरी तरह ध्वस्त कानून-व्यवस्था को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की हत्या को हैरान करने वाली घटना बताया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व कांग्रेसी नेता रहे बाबा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री बाबा सिद्दीकी का दुःखद निधन शब्दों से परे सदमा पहुंचाने वाला है। इस दुःख की घड़ी में मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। जवाबदेही सर्वोपरि है।

इसके अलावा AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट पर लिखा कि “एक ही दिन में दो मौतों की खबर वाकई बहुत दुखद है. बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है। यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की हत्या को हैरान करने वाली घटना बताया है।
  • राहुल गांधी से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सोशल प्लेटफॉर्म पर बाबा की हत्या पर दुख जताते हुए जवाबदेही की मांग उठाई।

Related Articles

Back to top button