राहुल गांधी ने मोदी पर कसा तंज, कहा- बेरोजगारी का जिम्मेदार कौन?

हरियाणा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया... बता दें कि रैली के दौरान शांत रहने वाले राहुल गांधी अपने संबोधन में काफी आक्रामक दिखे....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः हरियाणा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया… बता दें कि रैली के दौरान शांत रहने वाले राहुल गांधी अपने संबोधन में काफी आक्रामक दिखे…. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी की पोल खोल कर रख दी… और मोदी सरकार की खामियों को जनता के सामने रखा…. राहुल गांधी ने कहा कि छप्पन इंची करने वाले ने अपना एक भी वादा नहीं पूरा किया… और छप्पन इंची वाले का चेहरा उतर चुका है… वो जनता से किए वादे के बारे में कोई बात नहीं करते हैं… सरकार बनाने से पहले जो भी वादे किए गए वें एक भी वादे पूरे नहीं हुए… हमने जनता के मुद्दे की लड़ाई शुरू की है… और जनता को न्याय दिलाकर ही चैन से बैठेंगे… आपको बता दें कि मोदी ने जहां-जहां नफरत फैलाई है… वहां- वहां जाकर लोगों से मिलकर मैंने मोहब्बत फैलाई है… देश में नफरत को सिर्फ मोहब्बत से मिटाया जा सकता है… बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान से ही राहुल गांधी, मोदी की सभी नीतियों का पोस्टमार्टम करते रहे है… जिससे मोदी की परेशानी और बढ़ गई है… हमेशा से धर्म की राजनीति करने वाले मोदी को अब चुनावी राज्यों में हार का डर सता रहा है… और मोदी की कुर्सी भी डगमगाती हुई नजर आ रही है… वहीं विधानसभा चुनाव के फैसले मोदी का भविष्य तय करेंगे…

आपको बता दें कि अपनों की बगावत से मोदी पहले से ही परेशान दिखाई दे रहें है… विपक्ष लगातार सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहा है… राहुल गांधी ने पहले से ही मोदी के चेहरे को बेनकाब कर दिया है… देश में बेरोजगारी चरम पर है… जिसकी सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार जिम्मेदार है… बीजेपी के कोई भी नेता किसी खभी मंच से देश में व्याप्त महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी की बात नहीं करते है… बीजेपी नेता मंच से फ्री राशन और सरकार के झूठ को जनता के बीच में परोशने का काम करते है…. कभी कोई नेता मुद्दों की बात नहीं करता है… आपको बता दें कि नूंह में प्रचार अभियान के आखिरी दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी काफी कूल दिख रहे थे…… लेकिन बेरोजागारी, संविधान और नफरत के मुद्दे पर बीजेपी और मोदी सरकार पर काफी आक्रामण पर आक्रमण कर रहे थे…. और उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर संविधान को बचाने की लड़ाई चल रही है…. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश के संविधान को खत्म करने पर तुली है…. हमें इसके साथ डटकर मुकाबला करना है…. हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है…. राहुल गांधी ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रही है…… संविधान और लोकतंत्र बचेगा तभी गरीबों, किसानों, मजदूरों को अपना हक मिलेगा…..

वहीं राहुल गांधी ने इस दौरान हरियाणा में रोजदार का मुद्दा भी उठाया…. और उन्होंने कहा कि मैं पिछले दिनों अमेरिका गया….. वहां मुझे हरियाणा के लोग मिले…. मैंने उनसे पूछा कि आप हरियाणा छोड़ कर अमेरिका क्यों आए….. उस शख्स ने कहा कि मुझे बीजेपी सरकार में हरियाणा में काम नहीं मिला…. रोजगार नहीं मिला…. इसी के साथ राहुल गांधी ने वादा किया हरियाणा में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी…. बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा…. राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि हरियाणा के युवाओं को अमेरिका में रोजगार मिल सकता है…. लेकिन इस प्रदेश में रोजगार क्यों नहीं मिल सकता…. और उन्होंने बेरोजगारी के मसले पर सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया… प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, मगर ये नहीं बताते हैं कि हरियाणा बेरोजगारी में पहले नंबर पर कैसे पहुंचा…. उन्होंने कहा कि वो केवल अरबपतियों की सरकार चलाते हैं….. वो अरबपतियों का कर्ज माफ कर देते हैं….. लेकिन गरीबों और किसानों का कर्ज माफ नहीं करते….

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता…. नफरत को केवल मोहब्बत से ही काटा जा सकता है…. और उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की…. जहां-जहां बीजेपी ने नफरत फैलाई वहां-वहां हमने मोहब्बत की दुकान की खोली…. और मोहब्बत कि दुकान आज भी चल रही है… आगे भी चलती रहेगी… देश की जनता को मोहब्बत की जरूरत है… उनको रोजगार की जरूरत है…. महिलाओं को सुरक्षा की जरूरत है… सरकार महिला सुरक्षा का झूठा वादा करती है… लेकिन देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है… देश में आए दिन महिलाओं के साथ अपराध हो रहे है… लेकिन महिला अपराधों पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम साबित हो रही है…

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंदर सिंह हुड्डा ने भी बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया…. और उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में बीजेपी के शासनकाल में विकास का कोई काम नहीं हुआ… और उन्होंने कहा कि नूंह में जो भी विकास के काम दिख रहे हैं वह केवल और केवल कांग्रेस का योगदान है…. और उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में हरियाणा काफी पिछड़ गया है…. और उन्होंने कहा कि मेवात का इलाका भाईचारे की मिसाल है…. कांग्रेस की सरकार में मेवात में विकास के कई काम हुए…. लेकिन आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है…. यहां महंगाई है और कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है….

इस दौरान उन्होंने पुन: अपने घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के किए सभी वादे किए जाएंगे…. जैस महिलाओं को शक्ति- हर महीने दो हजार रुपए, पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर, छ हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन, छ हजार रुपए दिव्यांग पेंशन, छ हजार रुपए विधवा पेंशन, पुरानी पेंशन बहाल और युवाओं को सुरक्षित भविष्य बनाएंगे… इसके अलावा एक बार फिर मंच से गजरते हुए राहुल ने हमला और कहा कि भाजपा ने हमेशा नफरत फैलाने का ही काम किया है…. जबकि कांग्रेस मोहब्बत फैलाने का काम करती है…. कार्यकर्ताओं की शक्ति से मुझे शक्ति मिलती है… इसलिए मैं किसी से नहीं डरता…. हरियाणा में इस बार कांग्रेस की ही सरकार बनने जा रही है….

वहीं चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार को आईना दिखाने का काम किया है… और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया… आपको बता दें कि पिछले दस सालों से हरियाणा में  बीजेपी की सरकार ने जनता की जीवन शैली को बर्बाद करके रख दिया है… हरियाणा की आम जनता से लेकर युवा किसान सब परेशान है… और उन्होंने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है… जिससे मोदी सहित सभी नेता बौखलाए हुए है…

 

 

 

Related Articles

Back to top button