राहुल गांधी ने आज रायबरेली में DISHA समिति की बैठक से पहले हनुमानजी का लिया आशीर्वाद 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। यूपी में राजनीति गरमाई हुई है। यूपी उपचुनाव के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार (05 नवंबर) को रायबरेली के दौरे पर पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित चुरुवा मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद राहुल गांधी डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां उन्होंने माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।

आपको बता दें कि रायबरेली सांसद चुने जाने के बाद राहुल गांधी का यह तीसरा दौरा है। आज सांसद राहुल गांधी ने बचत भवन में होने वाली दिशा कमेटी की बैठक में पहुंचकर जनपद में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में दिशा कमेटी के बैठक की अध्यक्षता की। साथ ही जनपद के विकास के लिए हो रहे कार्यों और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
राहुल गांधी का बछरावां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने अपने एक दिवसीय दौरे पर डिग्री कॉलेज चौराहे के शहीद चौक पर पहुंचकर चौराहे के सुंदरीकरण कार्य को देखा। राहुल गांधी ने पहलवान वीर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • कलेक्ट्रेट परिसर में बचत भवन में आयोजित दिशा बैठक (जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति) में भी शामिल हुए।
  • बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

https://www.youtube.com/watch?v=etQrPE7dt6E

Related Articles

Back to top button