कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने PM मोदी को लिया आड़े हाथ
Rahul Gandhi slams PM Modi on the issue of Kashmiri Pandits
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। अब यात्रा कश्मीर में है, तो राहुल गांधी कश्मीरी पंडितों को कैसे भूल जाते । इस दौरान राहुल गांधी ने उनके मुद्दे को जोरशोर से उठाया है। आज एक बार फिर राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को उठाकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर होते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल कर डाले। दरअसल राहुल गांधी ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, वीडियो में राहुल गांधी कश्मीरी पंडितों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। कश्मीरी पंडित भी राहुल गांधी को अपनी समस्याएं बता रहे हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए ट्विटर पर लिखा, “आज, कश्मीरी पंडित भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं – हमारा राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा आपने हमारे लिए किया ही क्या है? जवाब है, प्रधानमंत्री जी?इससे पहले, 24 जनवरी को राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के एक 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को कश्मीरी पंडितों से यह कहने के लिए माफी मांगनी चाहिए कि “उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए।राहुल गांधी ने कहा, “जब पंडितों का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मिला, तो उन्होंने उनसे कहा कि ‘उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए’ उपराज्यपाल, कश्मीरी पंडित भीख नहीं मांग रहे हैं, वे अपना अधिकार मांग रहे हैं। उपराज्यपाल को पंडितों से माफी मांगनी चाहिए राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा भी उठाया और इसे सबसे बड़ा मुद्दा करार दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि “गैर-स्थानीय लोग जम्मू और कश्मीर चला रहे हैं और इस क्षेत्र में व्यवसायों को हड़प रहे हैं.” बता दें कि पिछले साल आतंकवादियों ने अलग-अलग टारगेटिड हमलों में चार कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी थी, जिससे समुदाय के बीच भय और गुस्सा पैदा हो गया था।