राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- दम घुट रहा है, मोदी सरकार चुप क्यों?
दमघोंटू हवा को लेकर बरसते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने दम घुट रहे हैं. आप चुप कैसे रह सकते हैं? आपकी सरकार कोई जल्दी, कोई प्लान या फिर कोई जवाबदेही क्यों नहीं दिखाती?"

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दमघोंटू हवा को लेकर बरसते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने दम घुट रहे हैं. आप चुप कैसे रह सकते हैं? आपकी सरकार कोई जल्दी, कोई प्लान या फिर कोई जवाबदेही क्यों नहीं दिखाती?”
दिल्ली की हवा पिछले कई दिनों से लगातार खराब है. आज शुक्रवार को भी राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 384 दर्ज किया गया. वायु प्रदूषण को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदूषण को लेकर संसद में चर्चा कराए जाने की मांग की है तो आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एयर प्यूरीफायर से जीएसटी हटा दिया जाए.
राष्ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है और लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है. प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी केस चल रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, “मैं जिस भी मां से मिलता हूं, वह मुझसे यही कहती है- उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस लेकर बड़ा हो रहा है. वे थके हुए, डरे हुए और गुस्से में हैं.” उन्होंने आगे कहा, “मोदी जी (पीएम नरेंद्र मोदी), भारत के बच्चों का हमारे सामने दम घुट रहा है. आप चुप कैसे रह सकते हैं? आपकी सरकार कोई जल्दी, कोई प्लान या फिर कोई जवाबदेही क्यों नहीं दिखाती?”
संसद में प्रदूषण को लेकर चर्चा कराए जाने की मांग करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “देश को वायु प्रदूषण पर तुरंत, संसद में विस्तृत बहस और इस हेल्थ इमरजेंसी से निपटने के लिए एक सख्त, लागू करने लायक एक्शन प्लान की जरूरत है.” उन्होंने आगे कहा कि हमारे बच्चों को साफ हवा मिलनी चाहिए- बहाने और ध्यान भटकाने वाली चीजें नहीं. इसी तरह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी वायु प्रदूषण पर कहा कि साफ हवा और साफ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है.
समाधान नहीं तो बोझ ही कम कर देः केजरीवाल
उन्होंने कहा, “दिल्ली सहित उत्तर भारत में हवा जानलेवा हो चुकी है, और समाधान देने की जगह सरकार जनता से टैक्स वसूल रही है. लोग अपने परिवार को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफायर लेने जाते हैं, और वहां पता चलता है कि सरकार उस पर 18 फीसदी GST वसूल रही है. ये सरासर अन्याय है.”
एयर प्यूरीफायर से GST हटाए जाने की मांग करते हुए AAP नेता ने कहा, “मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर लगाया गया GST तुरंत हटाया जाए. समाधान नहीं दे सकते तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ डालना बंद कीजिए.”
इससे पहले कांग्रेस की दिल्ली इकाई राजधानी में वायु प्रदूषण को लेकर लगातार निशाना साध रही है. 2 दिन पहले बुधवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत कई नेता विरोध दर्ज कराते हुए मॉस्क पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर एक संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे.



