बिहार के नतीजों केलिए मैं भी जिम्मेदार: राहुल गांधी

कांग्रेस की हार पर मंथन व चिंतन, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ली अहम बैठक, गठबंधन पर उठे सवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बिहार चुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा के लिए शीर्ष नेताओं की बैठक हुई, जहाँ पार्टी केवल छह सीटें जीतकर अपनी चुनावी रणनीति पर सवाल उठा रही है। महागठबंधन को भारी नुकसान झेलना पड़ा। कांग्रेस केपूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार केलिए पूरी जिम्मेदारी लेने बात स्वीकारी।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में करारी हार पर पार्टी में किसी पर दोषारोपण करने के बजाए, आने वाले चुनावों पर फोकस करना चाहते हैं। उन्होंने बिहार चुनाव पर हुई पार्टी की बड़ी बैठक में कांग्रेस नेताओं से शुरू में ही साफ तरह से कह दिया था कि अगर बिहार के नतीजों पर किसी को दोष देना चाहते हैं तो मैं भी बराबर का ही भागीदार हूं। इसीलिए उन्होंने पार्टी के लोगों से यही कहा कि बिहार के नतीजों को भुलाकर आगे आने वाले चुनावों की तैयारियां शुरू कर दें। राहुल का यही कहना था कि अगर हार के लिए कांग्रेस की संगठनात्मक कमजोरियों को दोष दिया जाए तो फिर मजबूत संगठन के बावजूद आरजेडी और लेफ्ट पार्टियां क्यों हारीं। सूत्र के मुताबिक राहुल ने पार्टी नेताओं से कहा कि चुनावों में जो भी दिक्कतें हुईं, उसे सुधारने पर फोकस करें। एक नेता के मुताबिक, उन्होंने (राहुल) कहा आने वाले महीनों में कई राज्यों में चुनाव होने हैं और नेताओं को उन चीजों पर फोकस करनी चाहिए, ताकि पार्टी को बिहार जैसी स्थिति का सामना करनी पड़े।

पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में एक बैठक की और हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा की।

कांग्रेस ने बिहार चुनावों में 60 सीटों पर चुनाव लड़ा और छह पर जीत हासिल की

कांग्रेस ने बिहार चुनावों में 60 सीटों पर चुनाव लड़ा और छह पर जीत हासिल की, जबकि उसका वोट प्रतिशत 10 प्रतिशत से भी कम था, जो महागठबंधन का हिस्सा होने के नाते चुनाव लडऩे वाली पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ। गठबंधन में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी हाल के चुनावों में खराब प्रदर्शन किया और 143 सीटों में से केवल 25 सीटें ही जीत पाई। एनडीए ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक प्रचंड जीत दर्ज की, जिसमें 243 में से 202 सीटें जीतीं, जबकि महागठबंधन को केवल 35 सीटें मिलीं। सत्तारूढ़ गठबंधन ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया, जो दूसरी बार है जब एनडीए ने राज्य चुनावों में 200 सीटों का आंकड़ा पार किया। 2010 में, इसने 206 सीटें जीती थीं।

सुप्रीम कोर्ट में एसआईआर पर कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल

बोले पूर्व कानून मंत्री- पिता के जन्म का प्रमाण कहां से लाऊं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। वोटर लिस्ट को लेकर चल रहे स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर याचिकाकर्ता आरजेडी सांसद मनोज झा ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि यह प्रक्रिया व्यवहारिक रूप से अनुचित है उन्होंने कहा कि इसके लिए वोटर को अपना बर्थ सर्टिफिकेट या कोई ऐसा दस्तावेज देना होगा, जो साबित करता हो कि उसके माता-पिता में से कोई एक भारतीय हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी वोटर के पिता ने 2003 के चुनाव में वोट नहीं डाला और उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो गई तो कैसे नागरिकता साबित होगी।
मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच के सामने याचिकाकर्ता मनोज झा की तरफ से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल पेश हुए। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की शक्तियों के दायरे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा, क्या बीएलओ यह तय कर सकता है कि कोई व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है या नहीं और क्या वह तय कर सकता है कि कोई वोटर भारतीय नागरिक है या नहीं? लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार कपिल सिब्बल ने कहा कि कोई वोटर भारतीय नागरिक है या नहीं, ये तय करना बीएलओ के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है, क्योंकि जो बीएलओ नियुक्त किए गए हैं, वो सिर्फ स्कूल टीचर्स हैं। कपिल सिब्बल ने कहा, नागरिकता निर्धारित करने के लिए एक स्कूल शिक्षक को बीएलओ के रूप में तैनात करना, मूल रूप से और प्रक्रियात्मक रूप से एक खतरनाक और अनुचित प्रस्ताव है। कपिल सिब्बल ने कहा कि लागू किए जा रहे नियम विदेशी (नागरिक) अधिनियम के नियमों जैसे ही हैं, जहां नागरिकता साबित करने का दायित्व व्यक्ति पर है कि वह विदेशी नहीं है. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा, गणनाकर्ता वोटर से पूछेगा, मुझे बताइए आपके पिता का जन्म कब हुआ? मुझे इसका सबूत दीजिए… मैं इसका प्रमाण कैसे दे पाऊंगा? उन्होंने कहा, मैं यह दायित्व कैसे निभाऊंगा जब मेरे पिता ने 2003 की मतदाता सूची के तहत वोट नहीं दिया था या उनकी मृत्यु उससे पहले हो गई थी? मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने इस पर कहा, लेकिन अगर आपके पिता का नाम सूची में नहीं है और आपने भी इस पर काम नहीं किया… तो शायद आप चूक गए, कोर्ट अब 2 दिसंबर को इस मामले पर सुनवाई करेगा।

श्रीलंका से उठा दितवाह का कहर!

दक्षिण भारत केराज्यों में अगले 5 दिन मूसलाधार बारिश का खतरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक, श्रीलंका के तट के पास एक गहरे डिप्रेशन से बना साइक्लोनिक तूफ़ान दितवाह अब उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि सिस्टम को साइक्लोनिक तूफ़ान माना जा रहा है, और अभी इसके सीवियर साइक्लोन में अपग्रेड होने का कोई अनुमान नहीं है। कोर के पास तेज़ हवाएँ 60-80 किमी प्रति घंटा तक पहुँच सकती हैं, जो 90 प्रति घंटा तक पहुँच सकती हैं, जबकि बाहरी बैंड से 35-45 प्रतिघंटाकी रफ़्तार से हवाएँ चलने की उम्मीद है, जो 55 प्रतिघंटा तक पहुँच सकती हैं। केरल, लक्षद्वीप और मालदीव के पास अरब सागर के कुछ हिस्सों में भी ऐसी ही हवाएँ चलने की संभावना है। मछुआरों को अगले पाँच दिनों तक बंगाल की खाड़ी के बड़े हिस्सों से दूर रहने की सलाह दी गई है। मिलनाडु ने तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम और मयिलादुथुराई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे अगले 24 घंटों में 20 ष्द्व से ज़्यादा बारिश होने की संभावना है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, रानीपेट और चेंगलपट्टू समेत आस-पास के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य की आपदा प्रबंधन अथॉरिटी से मिलकर तैयारियों का आकलन किया और खास उपायों का रिव्यू किया। 29 और 30 नवंबर की चेतावनी के बाद, स्टालिन ने सभी विभागों को राहत कार्य में तालमेल बिठाने का निर्देश दिया है।

राष्ट्रपति के आगमन पर महापौर ने सौंपी नगर की चाभी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के लखनऊ आगमन पर शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा औपचारिक स्वागत एवं सम्मान के महत्वपूर्ण अवसर का साक्षी बना। राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए प्रदेश और नगर के शीर्ष जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर, सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ की गरिमामयी परंपरा के अनुरूप राष्ट्रपति को नगर की चाभी भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया। नगर की चाभी सौंपना लखनऊ की ओर से सर्वोच्च सम्मान का प्रतीक माना जाता है। इस सम्मान को ग्रहण करते हुए राष्ट्रपति ने लखनऊवासियों के प्रति अपना स्नेह एवं शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक उपस्थित रहे। सभी विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति का स्वागत किया और उनके आगमन को प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया।
राष्ट्रपति का यह दौरा लखनऊ के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह न केवल शहर के सम्मान और पहचान को सुदृढ़ करता है, बल्कि प्रदेश की विकास यात्रा और सुशासन की दिशा में भी नई ऊर्जा प्रदान करता है।

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला दिल्ली में गिरफ्तार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने के मामले में गैंगस्टर बंधु मान सिंह को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। बताया गया कि बंधु मान के कनाडा से दिल्ली लौटते ही उसे दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार, वह गोल्डी ढिल्लों गैंग का एक बड़ा क्रिमिनल है और उसके खिलाफ कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं। उसके पास से एक चाइनीज पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, बंधु मान के बारे में बताया जाता है कि वह विदेश में बिजनेसमैन और हाई-प्रोफाइल लोगों को टारगेट करके कई एक्सटॉर्शन रैकेट में शामिल है। जांच में पता चला कि बंधु मान ढिल्लों के नेटवर्क के साथ कोऑर्डिनेट कर रहा था और पॉपुलर आर्टिस्ट के रेस्टोरेंट को डराने-धमकाने के लिए टारगेट करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा था।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरफ्तारी खास इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके पास से एक चाइनीज पिस्टल और कारतूस मिले हैं। साजिश में उसकी भूमिका और विदेशी ऑपरेटिव्स के साथ उसके लिंक्स की आगे जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि और साजिश करने वालों की पहचान करने और भारत और विदेश में गैंग की एक्टिविटीज का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या!

बेटे ने डेथ सेल आइसोलेशन का आरोप लगाया, जीवन का सबूत मांगा

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक दशक से ज़्यादा समय से देश की पॉलिटिकल दुनिया में सबसे आगे रहे हैं। पर पिछले कुछ हफ्तों से उनकी कोई खोजखबर नहीं मिल रहा है। इसके लिए उनकी पार्टी ने जेल के बाहर सेना पाक सरकार के खिलाफ खूब बवाल काटा पर अब उनके पुत्र अपने पिता के जीवित होने के सबूत मांगे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पहले भी आशंका जताई की उनकेखिलाफ जेल में अमनावीय व्यवहार हो रहा है।
बता दें एक जाने-माने पॉलिटिकल लीडर के तौर पर, उन्होंने करप्शन के खिलाफ अपनी बातों से बहुत जल्दी नाम कमाया और नया पाकिस्तान बनाने के अपने विजऩ से बहुत सारे फॉलोअर्स बनाए। इतने सालों में, खान की तरक्की कई बदलती पॉलिटिकल ताकतों से हुई, जिसके चलते उन्हें एक आइकॉन माना गया, जिन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि पूरी दुनिया में लाखों सपोर्टर्स को इंस्पायर किया। 73 साल के इमरान अगस्त 2023 से कस्टडी में हैं और अभी 190 मिलियन पाउंड के करप्शन केस में अदियाला जेल में बंद हैं। उन पर 9 मई, 2023 की घटनाओं से जुड़े एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत भी केस चल रहे हैं। डॉन ने बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने कस्टडी के दौरान उनकी हेल्थ को लेकर बार-बार चिंता जताई है। इस हफ़्ते सोशल मीडिया पर कई बिना वेरिफ़ाई किए पोस्ट घूम रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जिनकी उम्र 73 साल है, की रावलपिंडी की अदियाला जेल में हत्या कर दी गई, जहाँ वे अगस्त 2023 से बंद हैं।

छोटे बेटे कासिम खान ने पब्लिक अपील जारी की

अब, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने एक सख्त पब्लिक अपील जारी की है।इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने सरकार पर उनके पिता को पूरी तरह से आइसोलेशन में रखने और परिवार से सभी तरह की पहुंच रोकने का आरोप लगाया है। ङ्ग पर एक कड़े शब्दों वाले पोस्ट में, उन्होंने कहा कि परिवार के पास जीवन का कोई सबूत नहीं है और चेतावनी दी कि पूर्व नेता की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। कासिम, जो पूर्व क्रिकेट स्टार से नेता बने इमरान खान को कई मामलों में जेल में रखा गया है, जिन्हें उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी राजनीति से प्रेरित बताती है। उनके बेटे, कासिम और सुलेमान, ्य में अपनी मां जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ पले-बढ़े और पाकिस्तानी पॉलिटिक्स पर पब्लिक में बहुत कम कमेंट करते हैं। पाकिस्तान सरकार ने एक महीने से ज़्यादा समय से फैमिली मीटिंग पर बिना बताए बैन लगा दिया है।

Related Articles

Back to top button