यूपी उपचुनाव के बीच राहुल गांधी का रायबरेली दौरा कल, जिला समन्वय की बैठक में होंगे शामिल 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। उपचुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल के नेता अपना दमखम दिखाने में लगे हुए हैं। इस बीच खबर सामने आ रही है कि लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मंगलवार को रायबरेली आएंगे। यहां वह जिला समन्वय की बैठक में हिस्सा लेंगे और फिर दिशा की बैठक में भी शामिल होंगे। इसके अलावा राहुल गांधी उद्घाटन और शिलान्यस संबंधी कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

राहुल गांधी शिलान्यस संबंधी कार्यक्रमों लेंगे हिस्सा

आपको बता दें कि रायबरेली के सांसद राहुल गांधी कई योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। वह डिग्री कॉलेज चौराहे पर शहीद चौक का उद्घाटन भी करेंगे। राहुल गांधी दिशा की होने वाली बैठक में शामिल होंगे। राहुल गांधी कल 10:30 बजे फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सड़क मार्ग होते हुए 11 बजे डिग्री कॉलेज चौराहा पहुंचेंगे। शहीद चौक के उद्घाटन के बाद 11:30 पर कलेक्ट्रेट पहुचेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में दिशा की बैठक चलेगी। दिशा की बैठक में अमेठी सांसद केएल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे वक्त में है जब यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव चल रहा है। ऐसे में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी भी यूपी उपचुनाव में प्रचार भी करेंगे?

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस बार खुद प्रचार में उतरेंगे। इससे पहले कई उपचुनावों में अखिलेश की पार्टी प्रत्याशी तो घोषित करती थी लेकिन लोकल लीडर्स की अगुवाई में ही चुनाव लड़ा जाता था। यूपी के सियासी इतिहास में यह दूसरा उपचुनाव होगा जिसमें अखिलेश प्रचार करने उतरेंगे।

ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि 2027 के चुनाव के पहले इंडिया अलायंस को और ज्यादा मजबूत बनाने और दिखाने के लिए अखिलेश और राहुल गांधी संग-संग उपचुनाव में प्रचार करेंगे। लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यूपी उपचुनाव में इंडिया अलायंस की ओर से राहुल गांधी प्रचार- प्रसार करने उतरेंगे या नहीं !

 

Related Articles

Back to top button