राहुल ने उधेड़ दी शाह की बखिया, कैसे पता 40-50 साल चलेगी सरकार?
राहुल गांधी ने अमित शाह के उस बयान पर सवाल उठाया... जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार 40-50 साल तक चलेगी...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार में चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं….. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है….. इस यात्रा का मुख्य मकसद…… चुनाव आयोग और भाजपा पर लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों को जनता तक पहुंचाना है….. यात्रा के 10वें दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं…… यात्रा सुपौल जिले से शुरू होकर मधुबनी पहुंची……. जहां हजारों लोगों की भीड़ ने नेताओं का स्वागत किया….. राहुल गांधी ने सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए भाजपा पर वोट चोरी का सीधा आरोप लगाया…… और उन्होंने कहा कि भाजपा 40-50 साल तक सत्ता में रहने की बात इसलिए कर रही है क्योंकि वे चुनावों में धांधली कर वोट चुराते हैं……
राहुल गांधी किस तरह से पूरे तेवर में दिख रहे हैं….. और अमित शाह, बीजेपी की बखिया जमकर उधेड़ रहे हैं….. बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई…… यह 16 दिनों की यात्रा है, जो 1300 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करेगी….. और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली के साथ खत्म होगी…….. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य चुनाव आयोग द्वारा चलाई जा रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया पर सवाल उठाना है….. कांग्रेस और विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि SIR के नाम पर लाखों गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं……. राहुल गांधी ने इसे वोट चोरी का संस्थागत तरीका बताया है…..
चुनाव आयोग ने पिछले दो दशकों से राजनीतिक दलों की मांग पर वोटर लिस्ट में सुधार के लिए यह प्रक्रिया शुरू की है….. लेकिन विपक्ष का कहना है कि बिहार में SIR के जरिए 65 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम हटाए गए हैं……. और यह मुख्य रूप से गरीब तबके के लोग हैं…… चुनाव आयोग ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि वोटर लिस्ट में पारदर्शिता बरती जा रही है…… और हटाए गए नामों की लिस्ट सार्वजनिक की जा रही है……. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि हर 18 साल के ऊपर के भारतीय नागरिक को वोट डालने का अधिकार है……. और SIR इसी को मजबूत करने के लिए है…….. लेकिन राहुल गांधी ने सासाराम में यात्रा शुरू करते हुए कहा कि पूरे देश में वोट चोरी हो रही है……. SIR के नाम पर नए वोटर जोड़कर वोट चुराए जा रहे हैं……
वहीं यह आरोप सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं हैं…… राहुल गांधी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी चुनाव चोरी का जिक्र किया है…… और उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग के बीच ‘पार्टनरशिप’ चल रही है…… जिससे चुनाव चुराए जा रहे हैं…… कांग्रेस ने इसे रोकने के लिए देशभर में ‘वोट चोरी बंद करो’ अभियान चलाया है…… जिसमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है…… विपक्ष का दावा है कि वोट चोरी से बनी सरकार जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देती……. क्योंकि उसे जनता के वोट की जरूरत ही नहीं पड़ती…….
मधुबनी की सभा में राहुल गांधी ने जोरदार भाषण दिया…… उन्होंने अमित शाह के एक पुराने बयान का जिक्र किया….. जिसमें शाह ने कहा था कि भाजपा 40-50 साल तक सत्ता में रहेगी….. राहुल ने कहा कि पहले यह बयान अजीब लगा…… अमित शाह को कैसे पता कि 40-50 साल तक सरकार चलेगी……. अब सच्चाई सामने आ गई है….. अमित शाह ऐसा इसलिए कह पा रहे थे क्योंकि ये लोग ‘वोट चोरी’ करते हैं….. और उन्होंने आगे कहा कि आप यात्रा में आओ…… बच्चा-बच्चा कह रहा है मोदी वोट चोर है…… बच्चे मेरे कान में आकर कहते हैं…… लेकिन मीडिया को बात समझ नहीं आती है……
राहुल ने मीडिया पर भी सवाल उठाए….. उन्होंने पूछा कि मीडिया हाउस में बड़े पदों पर दलित क्यों नहीं हैं……. उनका इशारा था कि मीडिया में गरीब और दलितों की आवाज दबाई जा रही है……. उन्होंने SIR प्रक्रिया को फिर से निशाने पर लिया और कहा कि बिहार में महंगाई, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए भाजपा-जेडीयू सरकार वोट चोरी कर सत्ता बचाना चाहती है…… राहुल ने दावा किया कि पिछले चुनावों में भी वोट चोरी हुई थी….. और अब SIR के जरिए नए तरीके से हो रही है…… और उन्होंने चुनाव आयोग से डिजिटल वोटर लिस्ट और सीसीटीवी फुटेज मांगी…… लेकिन आयोग बहाने बना रहा है……
उन्होंने जनता से अपील की कि वोट उनका सबसे बड़ा अधिकार है….. गरीब की ताकत है उसका वोट……. यह उसका हक, आवाज और पहचान है….. अगर वोट चला गया तो राशन कार्ड, जमीन सब चला जाएगा…… राहुल ने कहा कि इंडिया ब्लॉक हर कीमत पर वोट चोरी रोकेगा और बिहार चुनाव में जनता को इसका जवाब देना चाहिए…..



