INDIA गठबंधन के PM फेस पर राहुल ने दिया जवाब, बताया कौन होगा चेहरा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर अब तक संशय बना हुआ है। सत्ता पक्ष इसको लेकर तंज भी कसता रहता है। इस बीच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के चेहरे को लेकर प्रतिक्रिया दी।
राहुल गांधी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि भारत एक वैचारिक चुनाव लड़ रहा है और इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार पर चुनाव के बाद फैसला लिया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि साल 2004 में इंडिया शाइनिंग का नारा प्रचारित किया गया था। याद रखें उस अभियान में किस पार्टी को जीत मिली थी। 2004 के लोकसभा चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार का इंडिया शाइनिंग नारा बुरी तरह फेल हुआ था। उस समय कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। जाहिर है कि एक तरफ पीएम मोदी और बीजेपी के नेता जनता से लगातार तीसरे कार्यकाल की मांग कर रहे हैं, तो वहीं विपक्षी गठबंधन ने अभी तक देश के शीर्ष पद के लिए अपने चेहरे पर फैसला नहीं किया है।