राहुल बोले- मैं चाहता हूं हिमंत सरमा और मिलिंद देवड़ा जैसे लोग कांग्रेस छोड़ दें
नई दिल्ली। कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा और मिलिंद देवड़ा जैसे लोग कांग्रेस छोड़कर जाना चाहते हैं तो बेशक जा सकते हैं उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। पश्चिम बंगाल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान डिजिटल मीडिया योध्याओं से बात करते हुए राहुल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हिमंत और मिलिंद जैसे लोग चले जाएं। मैं इससे पूरी तरह से सहमत हूं। हिमंत एक विशेष तरह की राजनीति करते हैं जो कांग्रेस की राजनीति है ही नहीं। क्या आपने हिमंत की ओर से मुसलमानों के लिए दिए गए कुछ बयान देखे हैं? कुछ निश्ति मूल्य हैं जिनका मैं बचाव करना चाहूंगा।
राहुल ने हिमंत सरमा की तरह ही अपने बयान में मिलिंद देवड़ा का भी जिक्र किया। मिलिंद महाराष्ट्र के एक अनुभवी कांग्रेस नेता थे, जो महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर असहमति के बाद पार्टी छोड़कर एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट में शामिल हो गए। जहां कांग्रेस और उद्धव की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना है। मिलिंद देवड़ा जिस सीट – मुंबई साउथ से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन ये सीट उद्धव सेना को जाएगी क्योंकि मौजूदा सांसद वहीं से हैं।