बारिश का कहर: आजादपुर मंडी में टमाटर, शिमला मिर्च और फूलगोभी की कीमतों में उछाल
उत्तर भारत में जारी भारी बारिश का असर अब राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी फल- सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में साफ तौर पर दिखने लगा है।

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर भारत में जारी भारी बारिश का असर अब राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी फल- सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में साफ तौर पर दिखने लगा है।
हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सब्जियों की सप्लाई पर गहरा असर पड़ा है। टमाटर, शिमला मिर्च और फूलगोभी जैसी प्रमुख सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे इनकी कीमतों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और कई इलाकों में तो फसलें खराब भी हो चुकी हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून इस बार सामान्य से अधिक सक्रिय रहा है, लेकिन इसका फायदा कम और नुकसान ज्यादा हुआ हैं। खासकर हिमाचल प्रदेश,जहां से दिल्ली की मंडियों में बड़ी मात्रा में सब्जियां आती हैं, वहां की सड़कों और परिवहन व्यवस्था पर भी बारिश का असर पड़ा है। मंडी में सब्जियों की आवक घटने से थोक और खुदरा दोनों बाजारों में कीमतें आसमान छू रही हैं। उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि बारिश थमने और सप्लाई बहाल होने के बाद ही कीमतों में राहत मिलेगी।
मंडी व्यापारियों के मुताबिक, पिछले दो-तीन दिनों में इन सब्जियों के दामों में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। भारी बारिश से न केवल सप्लाई चेन प्रभावित हुई है, बल्कि खेतों में फसल को भी नुकसान पहुंचा है।
दिल्ली और हरियाणा के खेतों से भी भिंडी, तोरई और धनिया जैसी सब्जियों की आवक धीमी हो गई है, क्योंकि इन क्षेत्रों में सीजन लगभग खत्म हो चुका है। इससे बाजार में इन हरी सब्जियों की मांग और अधिक बढ़ गई है, लेकिन आपूर्ति ना के बराबर होने से कीमतें बेकाबू हो रही हैं।
सब्जियों में महंगाई का सबसे ज्यादा असर टमाटर की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले तक जो टमाटर किलो के भाव बिकता था, अब वह फिर से पाव (250 ग्राम) में बिकने लगा है। खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है।
बारिश, खेतों में पानी और ट्रांसपोर्ट ने बढ़ाई परेशानी
हिमाचल और दिल्ली में बारिश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के खेतों में पानी भरने और फसल कटाई में देरी के चलते सब्जियों की सप्लाई पर असर पड़ा है. इसके अलावा परिवहन लागत बढ़ने से भी दामों में इजाफा हुआ है. इस वजह से तोरई और भिंडी जैसी अन्य हरी सब्जियों के दाम में भी तेजी देखने को मिल रही है. जिसका सीधा असर आम आदमी की रसोई के बजट और थाली में परोसे जाने वाली सब्जियों पर पड़ रहा है.



