राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई की भावुक अपील, कहा- ‘जिसने हत्या की है, उसे फांसी होनी चाहिए’

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सोनम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच सोनम का भाई राजा रघुवंशी के घर पहुंचा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई आज राजा रघुवंशी के घर पहुंचा और मां से मुलाकात की. इस दौरान उसने हाथ जोड़े.

उसने दावा किया कि सोनम रघुवंशी का कोई अफेयर नहीं था. वो राज कुशवाहा को राखी बांधती थी. वो हमारे यहां काम करता था. उन्होंने कहा, ”अगर मुझे पता होता तो, ये नहीं होने देता. जिसने भी हत्या की है, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए. 10-20 साल की सजा की बात नहीं है. जिस दिन ये शादी हुई, उसी दिन मैं इस परिवार (राजा रघुवंशी) का हिस्सा हो गया. वो चला गया, मैं इसकी जिम्मेदारी निभाऊंगा. जिन्होंने माना है कि हमने हत्या की है, उसे सजा मिले. हत्यारे को मैं सजा दिलाऊंगा.”

सोनम रघुवंशी के भाई ने कहा, ”8-9 जून की रात को सोनम का कॉल आया था, उसने कहा कि बिट्टी बोल रही हूं. उसकी आवाज बदली हुई थी. तो उसने वीडियो कॉल किया. मैं 25 मई को शिलॉन्ग गया था, मैं कल रात इंदौर आया. इसके बाद आज मैं यहां आया.”

Related Articles

Back to top button