किसान आंदोलन से धधक उठा राजस्थान
पुलिस से भिड़ंत, 70 से अधिक लोग घायल, विपक्षी नेताओं की चेतावनी- निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्टरी बंद हो

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा
पूर्व सीएम गहलोत बोले- किसानों से नफरत करती है भाजपा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान मेंं हनुमानगढ़ जिले में गुरुवार का दिन भी तनावपूर्ण बना रहा, यहां किसानों और विपक्षी नेताओं ने चेतावनी दी कि निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्टरी के खिलाफ उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। किसान सुबह से ही तिब्बी के पास स्थित गुरुद्वारे में जुटने लगे, वहीं दूसरी ओर इलाके में इंटरनेट सेवाएं लगातार दूसरे दिन भी बंद रहीं।
फैक्टरी के पास रहने वाले करीब 30 परिवार डर की वजह से अपने घर छोडक़र जा चुके हैं। उधर इसको लेकर सियासत भी आरंभ हो गई। कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेर लिया है। राज्य में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा सरकार को किसानों से नफरत है।
बता दें कि बुधवार को तब हिंसा भडक़ गई जब सैकड़ों किसानों ने राठीखेड़ा गांव स्थित ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण स्थल पर धावा बोल दिया। उन्होंने फैक्टरी की दीवार तोड़ दी और दफ्तर तथा कई वाहनों में आग लगा दी। जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज और आँसू गैस का प्रयोग किया, जिससे किसानों का गुस्सा और भडक़ गया। उन्होंने एक पुलिस जीप समेत दर्जनभर से अधिक वाहनों को फूंक दिया। हिंसा में 50 से अधिक लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, घायल हुईं।

कांग्रेस, सीपीआई (एम) और हरियाणा-पंजाब के किसान संगठनों का आंदोलन को समर्थन
गुरुवार को दुकानें खुल गईं और हालात सामान्य दिखे, लेकिन किसान गुरुद्वारे में जमा होते रहे। दोपहर में आगे की रणनीति तय करने के लिए किसानों की बैठक होनी है। कई घायल महिलाएं भी गुरुद्वारा सिंह सभा में रातभर रुकी रहीं। कांग्रेस, सीपीआई(एम) और हरियाणा-पंजाब के किसान संगठनों के नेता आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।
रोजगार की बात कर लोगों को गुमराह किया : रवजोत सिंह
इधर, फैक्टरी हटाओ संघर्ष समिति के नेता रवजोत सिंह ने कहा कि झड़प में 70 से अधिक लोग घायल हुए। किसानों ने सिर्फ लिखित आश्वासन मांगा था कि निर्माण रोका जाएगा, लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर प्रशासन ने हालात बिगाड़े। उन्होंने रोजगार की बात कर लोगों को गुमराह किया।100 से ज्यादा किसान रातभर गुरुद्वारे में रुके रहे और सुबह भी किसान पहुंच रहे हैं। कांग्रेस नेता शबनम गोडारा ने कहा कि हिंसा के लिए पूरी तरह प्रशासन जिम्मेदार है। किसान संगठनों का कहना है कि जब तक पर्यावरण मंजूरी और स्थानीय निवासियों की सहमति नहीं मिलती, फैक्टरी नहीं चलने दी जाएगी। वहीं, चंडीगढ़ स्थित ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड, जो अनाज आधारित एथेनॉल प्लांट बना रही है, उनका कहना है कि यह परियोजना केंद्र के एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल कार्यक्रम को बढ़ावा देगी।
कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया के सिर में चोट
कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया के सिर में चोट आई और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। बुधवार को हालात को देखते हुए स्कूल, कॉलेज और बाज़ार बंद रहे। हनुमानगढ़ कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि एथेनॉल प्लांट को सभी ज़रूरी स्वीकृतियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह फैक्टरी 2022 में राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान स्वीकृत हुई थी। भूमि रूपांतरण से लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तक सभी अनुमतियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण महापंचायत की अनुमति दी गई थी, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए फैक्ट्री की ओर बढ़ गए। लोगों ने कानून हाथ में लिया। इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। तिब्बी और राठीखेड़ा में पुलिस, आरएसी और होमगार्ड के अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं।
बिहार में अपराधियों की बहार, मौन है सरकार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में जबसे एनडीए की सरकार आई है। गृहमंत्री भाजपा के सम्राट चौधरी बने वहां पर अपराधों में इजाफा हो गया है। कहीं टीचर मारे जा रहें हैं तो कहीं पर राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं। ताजा मामला पटना के अगवानपुर गांव में दबंगों की गुंडागर्दी का सामने आया है। यह इतना शर्मनाक है कि सुन रोंगटे खड़े हो जा रहें हैं। इस बीच राजद व अन्य विपक्षी दलों ने एनडीए सरकार की कानून व्यवथ्था पर सवाल उठा दिया है।
आपको बता दे पटना में कुछ असामाजिक तत्वों ने आकाश कुमार नामक युवक को पकडक़र न सिर्फ बिजली के खंभे से बांध दिया, बल्कि उसकी बेरहमी से पिटाई भी की। भीड़ ने युवक की बाइक को भी तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पीडि़त आकाश कुमार ने बताया कि वह स्टेशन से नाश्ता कर घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव में पहले से मौजूद 10–20 युवक उसे जबरन खींचकर ले गए और खंभे से बांध दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे घसीटकर लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी आकाश के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है। ग्रामीणों और हमलावरों का आरोप था कि आकाश ने गांव में गोली चलाई थी, इसी शक में उसे पकडक़र पीटा गया। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद इस दावे को खारिज कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से युवक को मुक्त कर उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि घटनास्थल से फायरिंग का कोई सबूत या खोखा नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कानून हाथ में लेने वालों की पहचान की जा रही है।
थाईलैंड पुलिस ने गोवा अग्निकांड केआरोपियों को हिरासत में लिया
लूथरा ब्रदर्स को भारत लाए जाने की तैयारी तेज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ल्ी। गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया है। जिनकी पहली तस्वीर भी सामने आई है। हादसे के बाद दोनों भाई दिल्ली से थाईलैंड के फुकेट भाग गए थे। इससे पहले एक्शन लेते हुए पुलिस ने गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स का पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया।
दरअसल, गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 20 स्टाफ और 5 पर्यटक शामिल थे। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी और बचाव कार्य चल रहा था, उसी वक्त लूथरा ब्रदर्स ने थाइलैंड की टिकट बुक की और दिल्ली से फ्लाइट से देश छोडक़र भाग खड़े हुए। लूथरा ब्रदर्स पर गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का केस चल रहा है। थाईलैंज में हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स की पहली तस्वीर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, डिटेन करने के बाद दोनों लोगों को वापस दिल्ली लाया जाएगा। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है।
नए आदेश के अनुसार, यह रोक पूरे उत्तर गोवा में सभी नाइट क्लब, बार और रेस्टोरेंट, होटल गेस्टहाउस, रिसॉर्ट, बीच शैक, टेम्पररी स्ट्रक्चर जैसी जगहों पर लागू होगी।
लोकसभा में ई-सिगरेट पीने को लेकर कोहराम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज तृणमूल कांग्रेस (टीएएमसी) सांसद पर गंभीर आरोप लगाए। अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की मांग की। इस पर स्पीकर ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सदन के नियमों के मुताबिक समुचित जांच कराई जाएगी। हिमाचल प्रदेश से निर्वाचित लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान कहा, पूरे देश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन संसद में तृणमूल कांग्रेस सांसद ई-सिगरेट पी रहे हैं। उनकी इस बात को गंभीरता से लेते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा, संसदीय नियमावली के तहत इस घटना की जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि संसद की मर्यादा से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने दोपहर करीब 11.27 बजे प्रश्न पूछा। उन्होंने केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के मंत्री सीआर पाटिल से पूछा कि हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने तटीयकरण के लिए कितना फंड आवंटित किया? इसके बाद उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से सदन की व्यवस्था से जुड़ा सवाल किया।
ठाकुर को बिरला ने बताया कि कोई भी सदस्य स्पीकर से सवाल नहीं, अपील कर सकता है। इस पर भाजपा सांसद ने कहा कि वे सवाल नहीं कर रहे, आग्रह करना चाहते हैं।
केंद्रीय मंत्रीअमित शाह के भाषण पर बवाल
राजद, कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने उठाया सवाल CONGRESS
कभी सोचा भी नहीं था कि बहस इतनी घटिया हो जाएगी : मनोज झा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के एक दिन बाद बवाल मच गया है। पूरे विपक्ष ने सवाल उठा दिया है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि संसदीय बहस का स्तर इतना गिर जाएगा।
एएनआई से बात करते हुए झा ने याद दिलाया कि कैसे विपक्ष ने चुनावी प्रक्रियाओं को लेकर चिंताओं को लेकर सबसे पहले चुनाव आयोग से संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि पहले हमने चुनाव आयोग से संपर्क किया, लेकिन वहां से कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद हमें सर्वोच्च न्यायालय जाना पड़ा, और तब जाकर हमारी जिद खत्म हुई। व्यापक और रचनात्मक बहस की बुनियाद के पतन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि लोकसभा में बहस का स्तर इतना गिर जाएगा… मुझे बहस की वह बुनियाद ही गायब दिख रही है जो समग्र रूप से होनी चाहिए थी। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शाह की प्रशंसा की। उन्होंने शाह के भाषण को उत्कृष्ट बताते हुए भारत की चुनावी प्रणाली के बारे में ठोस तथ्य प्रस्तुत करने के लिए उनकी सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि शाह ने न केवल भारत के लोकतंत्र की मजबूती को समझाया, बल्कि विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश भी किया।



