राजभर जहां से लड़ेंगे जमानत होगी जब्त: शिवपाल
- कहा- उनपर कोई भरोसा नहीं कहां चले जाएं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में सावन के महीने राजनीति की बौछार पूरे जोरों पर सियासत को भिगो रही है। सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के बाद सपा ने पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जमकर निशाना साधा है। सपा महासचिव व वरिष्ठï नेता शिवपाल यादव ने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कोई ठिकाना स्थायी नहीं है। कब और कहां चले जाएं, उनका कोई भरोसा नहीं है। भविष्य में जहूराबाद से भी उनकी जमानत जब्त होगी।
जहां से लड़ेंगे, वहीं से हारेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले राजभर मायावती को प्रधानमंत्री बना रहे थे। उस पहले भाजपा के एक बड़बोले नेता कह रहे थे कि सपा समाप्त, लेकिन वह कौशाम्बी से हमसे चुनाव हार गए। उधर ओमप्रकाश राजभर का कोई वजूद न होने से संबंधित सपा नेता शिवपाल के बयान पर सुभासपा के महासचिव अरुण राजभर ने तीखा पलटवार किया है। ट्वीट के जरिए शिवपाल पर हमाला बोलते हुए अरुण ने कहा कि जिसने शिवपाल को जलील किया, वह अब उसी के साथ चिपक गए हैं। फिर भी सपा में उनका कोई वजूद नहीं है । अरुण ने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष के जमानत जब्त होने की बात कहने वाले शिवपाल को अब सपा के वजूद की चिंता करनी चाहिए। आगामी लोकसभा चुनाव में पिछड़े, दलित, गरीब, अल्पसंख्यक मिलकर सभी सीटों पर सपा की जमानत जब्त कराएंगे । अरुण ने कहा कि चार बार सरकार बनाने वाली सपा ने अति पिछड़ों, अति दलितो और मुसलमानों का सिर्फ इस्तेमाल किया, लेकिन भागीदारी नहीं दी । उन्होंने कहा कि देश की जनता एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आगे बढ़ेगी।
बेंगलुरू बैठक में शामिल होंगे अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक में सहयोगियों के साथ हिस्सा लेंगे। कांग्रेस ने सपा और रालोद के साथ ही अपना दल कमेरावादी को भी 17 व 18 जुलाई को होने वाली इस बैठक के लिए न्यौता भेजा है। इस बार अखिलेश के साथ सपा के अन्य प्रमुख नेताओं के भी बैठक में शामिल होंगे। इसमें कांग्रेस नेता और यूपी के रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी भी शामिल होंगी। कांग्रेस नेतृत्व का प्रयास है कि भाजपा विरोधी सभी छोटी-बड़ी ताकतें भाजपा को हराने वाले इस अभियान में शामिल हों। ताकि, जनता को मनोवैज्ञानिक स्तर पर संदेश दिया जा सके कि भाजपा को हराना मुमकिन है। इस बार अखिलेश यादव भी सपा के कई अन्य नेताओं के साथ इस बैठक में हिस्सा लेंगे, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि भाजपा को हराने के लिए सपा इस विपक्षी गठबंधन के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है। यहां बता दें कि बीच में अखिलेश यादव के बैठक में हिस्सा न लेने की चर्चा चली थी, लेकिन सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि राष्टï्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठक में भागीदारी करेंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को हराने के हर अभियान का हम हिस्सा हैं। अपना दल (कमेरावादी) के महासचिव पंकज निरंजन ने कहा कि बेंगलुरु में होने वाली बैठक में शामिल होने का हमे न्यौता मिला है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल इस बैठक में शामिल होंगी। अखिलेश यादव अपने पार्टी के पिछड़े वर्ग के प्रमुख चेहरों के साथ बेंगलुरु बैठक में शामिल होंगे। इनमें पूर्व मंत्री व विधायक रामअचल राजभर व लालजी वर्मा, सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और मुख्य प्रवक्ता व एमएलसी राजेंद्र चौधरी शामिल हैं।
जयंत ने स्थिति स्पष्ट नहीं की
रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अभी एनडीए में शामिल होने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। जयंत 17 जुलाई को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने भी जा रहे हैं।