किसान भारत की ताकत: राहुल
- उनसे हल हो सकती हैं कई समस्याएं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि किसान भारत की ताकत हैं और अगर हम उनकी बात सुनें और उनके दृष्टिकोण को समझें तो देश की कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। गांधी ने 8 जुलाई को सोनीपत के मदीना गांव में धान के खेतों की अपनी यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया परलगभग 12 मिनट के वीडियो में उन्हें किसानों और उनके परिवारों के साथ बातें करते, खेतों की जुताई करते, धान रोपते और बाद में किसानों के साथ चारपाई पर खाना खाते दिखाया गया है। कांग्रेस नेता ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, किसान भारत की ताकत हैं। सोनीपत, हरियाणा में मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई।
शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को गांधीनगर में सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने स्कूल से कौशल तक सभी क्षेत्रों में भागीदारी पर सार्थक बातचीत की। विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने रविवार को कहा कि गुजरात के गांधीनगर में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को न केवल देश के अन्य हिस्सों में, बल्कि दुनियाभर में नेतृत्व के एक मॉडल के रूप में स्थापित किया जा सकता है।