धरने पर बैठे राकेश टिकैत ने मंच से दी खुली धमकी, बोले- ‘पानी शौचालय की व्यवस्था करो वर्ना जिला मुख्यालय पर भी धरना देंगे’

Rakesh Tikait, sitting on the dharna, gave an open threat from the stage, said - 'Arrange for water toilets or else you will picket at the district headquarters too'

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में न्याय की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का 75 घंटे तक चलने वाला धरना गुरुवार सुबह शुरू हो गया। इस धरने में बड़ी संख्या में यूपी और पंजाब के किसान जमा हुए है।

धरने स्थल के मंच पर पहुंचे राकेश टिकैत ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि तीन दिन के धरने को लेकर प्रशासन ने बाहर से आने वाले किसानों के लिए पानी और शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की है। अगर एक घंटे के अंदर व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो किसान जिला मुख्यालय पर भी धरना देना जानते हैं। जब उनको इन्फॉर्म कर रखा है तो व्यवस्था क्यों नहीं। हमें प्रशासन की परमिशन की जरूरत नहीं। बस वो बता दें कि वो व्यवस्था करेंगे कि नहीं। वरना हम पानी और अन्य चीजें भी लेना जानते हैं।

Related Articles

Back to top button