धरने पर बैठे राकेश टिकैत ने मंच से दी खुली धमकी, बोले- ‘पानी शौचालय की व्यवस्था करो वर्ना जिला मुख्यालय पर भी धरना देंगे’
Rakesh Tikait, sitting on the dharna, gave an open threat from the stage, said - 'Arrange for water toilets or else you will picket at the district headquarters too'
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में न्याय की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का 75 घंटे तक चलने वाला धरना गुरुवार सुबह शुरू हो गया। इस धरने में बड़ी संख्या में यूपी और पंजाब के किसान जमा हुए है।
मंच से राकेश टिकैत ने प्रशासन और सरकार को दी खुली चेतावनी बोले- 'अपना दिमाग ठीक कर ले प्रशासन और सरकार
एक घंटे में नहीं मिली सुविधा तो जिला मुख्यालय पर रहेंगे लोग'#RakeshTikait pic.twitter.com/ctk0D6cNap— Ayush Mishra 🇮🇳 (@MAyush2204) August 18, 2022
धरने स्थल के मंच पर पहुंचे राकेश टिकैत ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि तीन दिन के धरने को लेकर प्रशासन ने बाहर से आने वाले किसानों के लिए पानी और शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की है। अगर एक घंटे के अंदर व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो किसान जिला मुख्यालय पर भी धरना देना जानते हैं। जब उनको इन्फॉर्म कर रखा है तो व्यवस्था क्यों नहीं। हमें प्रशासन की परमिशन की जरूरत नहीं। बस वो बता दें कि वो व्यवस्था करेंगे कि नहीं। वरना हम पानी और अन्य चीजें भी लेना जानते हैं।