कर्नाटक में सीएम बदलने को लेकर मची ’रार’

कई विधायकों का उपमुख्यमंत्री को समर्थन का दावा, कांग्रेस आलाकमान ने अटकलों को नकारा, भाजपा ने कसा तंज, कौन है शीर्ष नेतृत्व

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरु। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर भले ही कल विराम लगाने का दावा किया गया हो लेकिन जो कुछ भी चल रहा है, उससे साफ है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं। कांग्रेस नेता आर.वी.देशपांडे ने बीते दिन ही कहा था कि सीएम बदलने के बारे में किसी तरह का कोई प्रस्ताव या चर्चा नहीं हुई है। लेकिन कांग्रेस एमएलए इकबाल हुसैन ने हाल ही में जो बयान दिया है, उससे साफ है कि कर्नाटक कांग्रेस में सब कुछ वैसा नहीं है जैसा ऊपर से बताया जा रहा है। इन सबके बीच मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
वहीं सिद्धारमैया ने पहले कहा था कि कांग्रेस पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह कहां है। राजन्ना ने बस इतना कहा है कि राजनीतिक घटनाक्रम का विकास हो रहा है, उन्होंने यह नहीं कहा कि ऐसी-ऐसी चीजें होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप अटकलें लगाने वाली खबर लिखते हैं तो क्या किया जा सकता है। इसे नजरअंदाज करना ही बेहतर है।

सिद्धारमैया कलह की खबरों को कर चुके हैं खारिज

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में कलह की खबरों को खारिज कर दिया था सिद्धारमैया ने लोगों से सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना के इस बयान को नजरअंदाज करने को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में सत्ता के कई केंद्र हैं।

पार्टी हाईकमान के हाथ में फैसला : खरगे

कर्नाटक में संभावित नेतृत्व परिवर्तन को लेकर नए सिरे से चर्चा के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्किार्जुन खरगे का एक ही जवाब था, यह पार्टी हाईकमान के हाथ में है। डीके शिवकुमार को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर खरगे ने संवाददाताओं से कहा कि कोई नहीं कह सकता कि हाईकमान में क्या चल रहा है। कांग्रेस नेताओं के लिए हाईकमान पर फैसले टालना आम बात है, लेकिन जब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी ऐसा ही करते हैं, तो लोगों की भौहें तन जाती हैं। उनकी टिप्पणियों से अक्सर भाजपा के इस आरोप को बल मिलता है कि सोनिया गांधी और उनके बच्चे- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा- पर्दे के पीछे से पार्टी चला रहे हैं।

डीके शिवकुमार के पक्ष में 100 से ज्यादा विधायक : इकबाल

इकबाल हुसैन ने कहा कि सिर्फ मैं ही नहीं, 100 से ज़्यादा विधायक बदलाव के पक्ष में हैं। उनमें से कई इस पल का इंतज़ार कर रहे है। वे सुशासन चाहते हैं और मानते हैं कि डी.के. शिवकुमार को एक मौका मिलना चाहिए। उन्होंने पार्टी के लिए अथक काम किया है और संगठन को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई है। केपीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी की किस्मत में आए बदलाव को सभी ने देखा है। उनके प्रयासों की वजह से, ज़्यादा से ज़्यादा लोग उनके लिए अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं और उनके साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं।

कांग्रेस हाईकमान एक भूत की तरह : तेजस्वी सूर्या

खडग़े पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने सवाल किया कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं, तो यह हाईकमान कौन है, जिसे हमेशा महसूस किया जाता है। एक्स पर एक पोस्ट में सूर्या ने खरगे पर तीखा कटाक्ष करते हुए लिखा-कांग्रेस हाईकमान एक भूत की तरह है। यह अदृश्य है, अनसुना है, लेकिन हमेशा महसूस किया जाता है। यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष, जिन्हें लोग हाईकमान समझते थे, वे भी इसका नाम फुसफुसाते हैं और कहते हैं कि यह वे नहीं हैं। कितना भयानक है! कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा के आर अशोक ने खरगे को एक और एक्सीडेंटल नेता बताया। अशोक ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, अब यह मल्लिकार्जुन खरगे हैं, जो आकस्मिक एआईसीसी अध्यक्ष हैं और गर्व से स्वीकार करते हैं कि उन्हें नहीं पता कि हाईकमान क्या सोच रहा है।

बृजभूषण शरण सिंह ने की सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा की कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता बृजभूषण सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। संत कबीर नगर में भाजपा ने अखिलेश यादव को लेकर ऐसी बातें कही हैं जिससे सियासी पारा चढऩा तय है।
पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ की है। बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति है, उनके पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी के प्रशंसा करते थे, श्री कृष्ण के वंशज है। अखिलेश यादव अभी बहुत ही सुंदर मंदिर बनवाया था वो श्री कृष्ण के वंसज है। पूर्व सांसद ने आगे कहा, अखिलेश यादव मजबूरी में धर्म का विरोध करते है, वो धर्म के विरोधी नहीं है, मजबूरी उनसे करवा रही है। आपको बताते चलें कि पूर्व सांसद बृज भूषण सिंह संत कबीर नगर में पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के चौथी पुण्यतिथि में अतिथि के रूप में आए थे।

कथा वाचक से मारपीट गलत

पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने इटावा कथा वाचक मारपीट मामले में कहा है कि इटावा में कथा वाचक को जो मारा पीटा गया वो बहुत गलत है। पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि कथा कहने का अधिकार सभी को है जो लोग शूद्र होने के नाते कथा वाचक की आलोचना करते है। उनको वेदव्यास और विदुर की जीवनी पढऩी चाहिए, लेकिन उसके बाद जिस तरीके से जिस प्रकार जाति की राजनीति हो रही किसी जाति विशेष को अपमानित करने का काम हो रहा है. यह भी नहीं होनी चाहिए।

अगर बीजेपी को बिहार में आने से रोकना है तो हमसे हाथ मिलाओ: ओवैसी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। बिहार चुनाव को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने कहा है कि अगर बिहार में बीजेपी को रोकना है तो अख्तरुल ईमान के प्रस्ताव को मानना होगा। दरअसल एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने इंडिया ब्लॉक से दोस्ती का हाथ बढ़ाया था।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया हैद्घ जिसमें वो कह रहे हैं बिहार का इलेक्शन आ रहा है तो ये वोट काटने की बात कह रहे हैं मैं 56 साल का हो चुका हूं, अब मेरी उम्र नहीं है ये काम करने की। तुम देखो कि क्यों हार रहे हो? अगर बीजेपी को बिहार में आने से रोकना है तो हमसे हाथ मिलाओ। पार्टी प्रमुख ओवैसी ने कहा है कि ये सब अब राजनीतिक पार्टियों पर निर्भर करता है कि क्या वो हमारे साथ आकर बीजेपी को रोकेंगे। हम इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर बिहार में काम करना चाहते हैं। एआईएमआईएम की तरफ से कई बार बिहार में मिलकर इलेक्शन लडऩे की बात हो रही है, पर दूसरी तरफ से अभी तक किसी भी नेता या पार्टी का बयान सामने नहीं आया है।

बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान इससे पहले भी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लडऩे की बात कह चुके हैं, जिसके लिए ईमान महागठबंधन के कई बड़े नेताओं से संपर्क कर चुके हैं।

एलन मस्क को सबसे ज्यादा सरकारी मदद दी: राष्ट्रपति ट्रंप

टेस्ला के सीईओ पर गुस्साए अमेरिकी राष्ट्रपति ने दे धमकी

कहा- बंद करनी पड़ेगी दुकान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
न्यूयार्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच विवाद एक बार फिर से गहरा गया है। ट्रंप ने एलन मस्क पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मस्क को अब तक किसी भी इंसान से ज्यादा सरकारी सब्सिडी मिली है, उन्होंने कहा कि अगर यह सरकारी मदद नहीं मिली होती तो मस्क को शायद अपना कारोबार बंद कर अपने देश साउथ अफ्रीका लौटना पड़ता।
उन्होंने टेस्ला की एक टीम डीओजीई का भी जिक्र किया और कहा कि उन्हें मस्क की सरकारी फंडिंग और कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच करनी चाहिए। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर मस्क पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मस्क को अब तक किसी भी इंसान से सबसे ज्यादा सरकारी सब्सिडी मिली है। उन्होंने कहा, अगर ये सब्सिडी बंद हो जाए तो एलन मस्क को अपनी कंपनियां बंद करनी पड़ेंगी और उन्हें साउथ अफ्रीका वापस जाना होगा। न रॉकेट उड़ेंगे, न सैटेलाइट बनेंगे, न इलेक्ट्रिक कारें तैयार होंगी। इससे देश की बहुत बड़ी बचत होगी। ट्रंप के इस नए बिल में इलेक्ट्रिक गाडिय़ों पर मिलने वाली $7,500 की टैक्स छूट खत्म करने का प्रस्ताव है। इससे पहले ट्रंप ने सोमवार को कहा, एलन मस्क को बहुत पहले से पता था कि मैं इलेक्ट्रिक व्हीकल मैनडेट के खिलाफ हूं।
ये एक बेवकूफी भरी नीति है, इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन किसी पर जबरन थोपी नहीं जानी चाहिए। ट्रंप के बयान से पहले मस्क ने भी तीखा हमला किया। उन्होंने अमेरिका की नई 4 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स और खर्च योजना को देश को कर्ज में डुबाने वाला बताया और धमकी दी कि अगर ये बिल पास होता है तो वे अमेरिका पार्टी नाम से नई पार्टी बनाएंगे।

हिमाचल में बादल फटने से तबाही, नौ की मौत, 18 लापता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मंडी। हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है। प्रदेश में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश कर बरपा रही है। मंडी जिले के गोहर, करसोग व धर्मपुर क्षेत्र बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। लगभग 9 लोगों के बह जाने की खबर है।
वहीं अभी 18 अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। 39 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव चलाया जा रहा है। बादल फटने के बाद करसोग में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि चार लापता लोगों की तलाश का कार्य चल रहा है। गोहर उपमंडल के स्यांज में नौ लोग लापता हैं। सराज क्षेत्र के बाड़ा में दो और तलवाड़ा में तीन लोग लापता हैं।
बाड़ा में चार और तलवाड़ा में एक बच्ची को रेस्क्यू किया गया है। मंडी शहर के विभिन्न स्थानों से 11 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। धर्मपुर के त्रियांबला में दो घर व पांच गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। 26 मवेशियों की मौत हो गई। भदराणा में चार घर व तीन गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। डीसी मंडी अपूर्व देवगन बाड़ा और तलवाड़ा सहित क्षेत्र में हालात का जायजा ले रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मंडी के गोहर उपमंडल के स्यांज नाले में बना एक घर फ्लैश फ्लड में बह गया। यहां पर मां-बेटी को बचा लिया गया, लेकिन सात लोग सैलाब में बह गए हैं। जिनकी पहचान पदम सिंह (75) पुत्र देवी सिंह गांव बागा, देवकू देवी (70) पत्नी पदम सिंह गांव बागा, झाबे राम (50) पुत्र गोकुलचंद पंगलयूर, पार्वती देवी (47) झाबे राम पंगलयू, सुरमि देवी (70) पत्नी स्वर्गीय गोकुलचंद, इंद्र देव (29) पुत्र झाबे राम, उमावती (27) पत्नी इंद्रदेव, कनिका (9) पुत्री इंद्रदेव, गौतम (7) पुत्र इंद्रदेव के रूप में हुई है। उधर, बीती रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने मंडी जिले में हालात बिगाड़ दिए हैं। जिले के तमाम नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। बाखलीखड्ड पर 2008 में बना 16 मेगावाट का पटिकरी पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया है। फिलहाल पावर हाउस में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

तेलंगाना फार्मा प्लांट विस्फोट में अब तक 35 की मौत

सीएम रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। पशम्यलारम में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या बढक़र 35 हो गई है। जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने मंगलवार सुबह बताया कि मलबा हटाते वक्त कई शव बरामद हुए। मलबे से अब तक 31 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बीच मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी अपने कुछ कैबिनेट साथियों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
मियापुर में प्रणाम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क करने पर पता चला कि सोमवार को उनके यहां जलने और सिर में चोट लगने के कारण 21 मरीज आए थे। हालांकि, दो को मृत घोषित कर दिया गया और एक की आज सुबह मौत हो गई। पटांचेरू में ध्रुव अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को उनके यहां 11 मरीज आए थे, जिनमें से दो को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल रेफर किया गया। अधिकारी ने कहा, नौ मरीजों में से पांच वेंटिलेटर पर हैं। हमारे पास सात मरीज हैं, जो 40-80 प्रतिशत तक जले हुए हैं और दो 10 प्रतिशत जले हुए हैं।
राजस्व विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, अभी तक नौ शवों की पहचान ही हो पाई है, जबकि बाकी शवों की डीएनए प्रोफाइलिंग की जरूरत है। मृतकों में से अधिकांश ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों के थे।

केमिकल रिएक्शन की वजह से हादसा

फार्मा कंपनी में सोमवार को हुई घातक दुर्घटना के पीछे केमिकल रिएक्शन एक बड़ी वजह हो सकती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई), इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स, विटामिन-मिनरल ब्लेंड्स, संचालन और प्रबंधन (ओएंडएम) सेवाओं के लिए जानी जाती है।

तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

चेन्नई। तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए शक्तिशाली विस्फोट में दो महिलाओं समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट विरुधुनगर जिले के चिन्नाकमनपट्टी के पास गोकुलेश पटाखा फैक्ट्री में हुआ। फैक्ट्री से घना धुआं उठता देखा गया और अंदर पटाखों में लगातार विस्फोट हो रहे थे। अब तक कई गंभीर रूप से घायल लोगों को बचाया जा चुका है। मंगलवार सुबह तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास चिन्ना कमानपट्टी गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ। सूत्रों के अनुसार, विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई और फैक्ट्री से घना धुआं उठता देखा गया और अंदर से लगातार पटाखों के फटने की आवाजें आ रही थीं। विस्फोट का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं। शिवकाशी को भारत की आतिशबाजी राजधानी के रूप में जाना जाता है और यह माचिस उद्योग और छपाई का एक प्रमुख केंद्र भी है। पूरे विरुधुनगर जिले में, जहाँ चिन्ना कमानपट्टी स्थित है, इन उद्योगों की मजबूत उपस्थिति है।

Related Articles

Back to top button