ग्लोबल हंगर इंडेक्स में इंडिया की रैंकिंग में की गई साजिश: रवि किशन

कांग्रेस के नए अध्यक्ष पर भी साधा निशाना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बनारस में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने हाल ही में 121 देशों के 2022 के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की 107वीं रैकिंग पर सवाल उठाते हुए इसे बड़ी साजिश बताया। वाराणसी में पत्रकारों से बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि पिछले ढाई साल से सरकार देशभर में 135 करोड़ लोगों को अनाज दे रही है। जब पता चल रहा है कि देश की जीडीपी का ग्रोथ भी 13.50 प्रतिशत है।
ऐसे में भारत को विश्व गुरु बनने से रोकने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष खडग़े पर भी निशाना साधा। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में रवि किशन ने कहा कि जिस तरह से सरकार आम लोगों की सुख सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ ही अलग-अलग योजनाएं चला रही है। उससे वर्ष 2035 तक भारत विश्व गुरु बनने के लिए तैयार है। इसके बाद भी इस तरह की रैकिंग देख बहुत आश्चर्य हो रहा है। कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर खडग़े के चुने जाने के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि 22 साल बाद कांग्रेस को अध्यक्ष मिलना बहुत अच्छी बात है। इसके लिए खडग़े बधाई के पात्र हैं। यह भी जानना होगा कि खडग़े केवल एक पोस्टर है, रिमोट कंट्रोल तो 10 जनपथ है।

Related Articles

Back to top button