दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप
4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश की राजधानी नई दिल्ली में स्कूल से लेकर होटलों को आए दिन बम से उड़ाने की खबर सामने आ रही है। इस बीच दिल्ली में एक बार फिर सोमवार (9 दिसंबर) को 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों के मुताबिक यह धमकी Email के जरिए से दी गई, जिसके बाद स्कूलों को खाली करा दिया गया और साथ ही पुलिस को सूचित किया गया। बच्चों को घर भी भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।
https://x.com/ANI/status/1865941477836399089
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 7 बजे आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल समेत 40 स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी भरा ईमेल आया है। इसके साथ ही दिल्ली दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई है। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया है। यह मामला सामने आने के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
https://x.com/ANI/status/1865962218409668908
आतिशी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से केंद्र पर निशाना साधते हुए लिखा कि “दिल्ली में रोजमर्रा होने वाली फिरौती, हत्याओं, गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिल रही है। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही। भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षा देने के अपने इकलौते काम में फेल हो चुकी है।” इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए लिखा कि “दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी। अमित शाह को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए।”
महत्वपूर्ण बिंदु
- यह ईमेल 8 दिसंबर की रात लगभग 11.38 बजे आया।
- दिल्ली के मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को निशाना बनाया गया।
- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार की ओर से इस स्थिति से निपटने के तरीके की आलोचना की है।