धर्म और राजनीति अलग-अलग चीजें : खरगे
- स्टालिन के बयान से किया किनारा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की कथित ‘सनातन धर्म’ विरोधी टिप्पणी को लेकर देशभर में बवाल मचा है। स्टालिन की टिप्पणी से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किनारा किया है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भरोसे के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राजनीति और धर्म अलग-अलग चीजें हैं और इन्हें मिलाने की कोई जरूरत नहीं है।
खरगे राजनांदगांव जिले के ठेकवा गांव में आयोजित सम्मेलन में केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। स्टालिन की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने कहा, ‘‘मैं यहां किसी के धर्म के बारे में कहने के लिए नहीं आया हूं। मैं गरीबों के लिए बने कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया हूं। धर्म और राजनीति अलग-अलग चीजें हैं और इन्हें मिलाने की कोई जरूरत नहीं है। मैं इस पर बहस नहीं करना चाहता। खरगे के दौरे से पहले स्टालिन की टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने सवाल किया था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा था कि खरगे को अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान बताना चाहिए कि क्या कांग्रेस पार्टी ‘सनातन धर्म’ पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी का समर्थन करती है या नहीं।