राजद नेता मनोज झा ने अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कसा तंज, कहा- अब भाजपा को कांग्रेस युक्त कर लिया
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर हैं... इस बीच अमित शाह के बयान से सियासत का पारा और बढ़ गया है... जिसको लेकर विपक्ष लगतार हमलावर है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और गृह मंत्री अमित शाह की 6 चरणों में हम 300 पार सीटें जीत चुके हैं… वाली टिप्पणी पर जमकर तंज कसा और कहा कि अब वे यह तो नहीं कह सकते कि हम 200 पर आ गए हैं….. कहने को तो वे यही कहेंगे… लेकिन अब वे 400 की बात नहीं कर रहे…. प्रधानमंत्री मोदी ने तो 400 पार का नारा दिया था…. लेकिन अब वे नहीं कह रहे कि 400 आएंगे…. अब उनका सारा फोकस इस बात पर है कि अगर कांग्रेस आ गई तो क्या होगा… इसका मतलब है कि वे स्वीकार कर रहे हैं कि कांटे की लड़ाई है…..
2… लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक नेताओं का आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है… इसी कड़ी में दिल्ली में कांग्रेस नेता राजमणि पटेल ने पीएम मोदी…. और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा…. और उन्होंने कहा कि अमित शाह…. और पीएम मोदी को अपनी चिंता करनी चाहिए…. राजमणि पटेल ने आगे कहा कि पीएम मोदी सिर्फ 400 पार की बात करते है….. लेकिन 4 तारीख को चुनावी नतीजा आएगा…. उसके बाद जनता को क्या जवाब देंगे….
3… लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है… इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया… इस दौरान किसानों की मांगों की अनदेखी करने के लिए भाजपा की जमकर आलोचना की…. और उन्होंने दावा किया कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान 750 लोगों की मौत हो गई…. और वादा किया कि कांग्रेस पार्टी किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए एक नया कानून लाएगी…. वहीं किसानों ने भाजपा सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं…. लेकिन उन्होंने मांगों को स्वीकार नहीं किया….
4… लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक्टिव मोड में है… और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है… इस बीच राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में नहीं लौटेगी… और उन्होंने आगे कहा कि ‘पीएम मोदी अब चले गए हैं…. जो एक ‘अवतार’ है… वहीं चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी…
5… मनोज कुमार झा ने अमित शाह की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2014 में तो वे देश को कांग्रेस मुक्त कर रहे थे…. और अब उन्होंने खुद भाजपा को कांग्रेस युक्त कर लिया… कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों से लाए गए लोग मंत्री बन रहे हैं…. अमित शाह उसकी चिंता करें…. वहीं जीत-हार 4 जून को तय होगी… राजनीतिक पार्टी के नेता को राजनीतिक जुबान बोलनी चाहिए…. ये जुबान राजनीतिक नहीं है…. बता दें कि अमित शाह ने कहा था कि 4 जून को परिणाम आने वाला है…. पीएम मोदी 400 पार करने वाले हैं… और मैं एक और भविष्यवाणी करने जा रहा हूं कि 4 जून को दोपहर 2 बजे राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहेंगे कि हम चुनाव EVM के कारण हारे हैं…
6… सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने पटना लॉ कॉलेज की घटना पर कहा कि ‘राक्षसराज’ खत्म हो जाएगा…. वहीं यह ‘मंगलराज’ जैसा लगता है जहां बलात्कारियों को प्रशंसा मिलती है….. निर्दोषों को पीटा जाता है….. सारण में एक निर्दोष की हत्या कर दी गयी और अभी तक न्याय नहीं मिला… भाजपा के सारे गुंडे भाग गये हैं…. हम सिर्फ न्याय मांग रहे हैं… जनता इस ‘मंगलराज’ को करारा जवाब देगी… आपको बता दें कि तेजस्वी यादव को जेल भेजने वाले बयान पर उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें जेल भेजने दीजिए…. मोदी जी कहां जाएंगे…. क्या वह बिरयानी खाने पाकिस्तान जाएंगे…. हम जेल से नहीं डरते… और उन्होंने सामूहिक बलात्कारी को देश से भागने में मदद की…. वहीं अगर मुझे कुछ हुआ तो बीजेपी, पीएम से लेकर राज्य सरकार तक जिम्मेदार होगी…
7… जद (एस) से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह 31 मई को विशेष जांच दल एसआईटी के सामने पेश होंगे…. जिसको लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि अगर रेवन्ना नहीं आया तो कानून अपना काम करेगा… आपको बता दें कि जी परमेश्वर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैंने वीडियो देखा…. और उन्होंने कहा कि वह 31 मई को एसआईटी के सामने आयेंगे…. और प्रक्रिया अपने आप हो जाएगी…. वहीं एसआईटी तय करेगी कि उसे कहां गिरफ्तार किया जाए… अगर वह नहीं आते हैं तो कानून अपना काम करेगा…. पता नहीं किस बात ने उसे यह वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया….
8… समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने चुनावी प्रचार-प्रसार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि…. आदरणीय अखिलेश यादव और आदरणीय राहुल गांधी जी लगातार साथ में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं…. और अब अंतिम चरण है कुछ दिनों का प्रचार प्रसार बचा है…. जनता के जो मुद्दें है वो इंडिया गठबंधन उठा रहा है… इंडिया गठबंधन सरकार बनाने वाला है….और ये संदेश पूरे देश में जा चुका है…