रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया है। रोहन बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार मैट एबडन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में रोहन बोपन्ना और मैट एबडन की जोड़ी ने ईटली के सिमोन बोलेली और वावसोरी को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया है। रोहन बोपन्ना और मैट एबडन ने सिमोन बोलेली और वावसोरी को 7-6, 7-5 से शिकस्त दी। इस तरह 43 साल के रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहन बोपन्ना से पहले ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी नीदरलैंड्स के जीन जूलियन रोजर थे। जीन जूलियन रोजर ने 40 साल और 9 महीने की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में रोहन बोपन्ना और मैट एबडन की जोड़ी को ईटली के सिमोन बोलेली और वावसोरी ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन जीतने से नहीं रोक पाए। रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी सेमीफाइनल जीतने के बाद मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 बन गई थी।