रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट! इस वजह से पर्थ टेस्ट से हुए बाहर
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जाएगी। भारतीय टीम का मिशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 है। आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा, जबकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना मैच हारे 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी।
इस बीच उसे बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है, जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज जैसे युवा शामिल हैं। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के पहले मैच में खेलने को लेकर अभी संशय बना हुआ है। दरअसल इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने इशारे-इशारे में जवाब दे दिया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया बयान
ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने अकेले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान भी वह यह साफ नहीं कर सके कि नियमित कप्तान पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि अगर रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। वह टीम के उपकप्तान भी हैं।
दरअसल, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रितिका सजदेह दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बच्चे की डिलीवरी डेट उसी के आसपास हो। इस खास मोमेंट पर रोहित शर्मा हर हाल में फैमिली के साथ रहना चाहते हैं। यही वजह है कि उनका नाम तो टीम में है, लेकिन संभव है कि वह पहला टेस्ट मिस करें।