यूक्रेन को अमेरिका से सुरक्षा गारंटी, ट्रंप के बयान पर रूस ने जताई नाराजगी
ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को नाटो नहीं हम सुरक्षा देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति के इसी बयान पर रूस ने विरोध जताया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: वाशिंगटन की गतिविधियों पर क्रेमलिन ने ऐतराज जताया है. ट्रंप के ‘नाटो नहीं हम यूक्रेन को देंगे सुरक्षा’ वाले बयान पर रूस ने सवाल उठाया है और कहा कि ट्रंप के इस बयान का मतलब क्या है?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति और यूरोपीय नेताओं के साथ सोमवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने जेलेंस्की को सुरक्षा गारंटी का भरोसा दिया. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को नाटो नहीं हम सुरक्षा देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति के इसी बयान पर रूस ने विरोध जताया है. रूस के सरकारी चैनल आरटी ने ट्रंप पर सवाल उठाए और कहा कि ट्रंप ने क्यों कहा कि हम सुरक्षा देते रहेंगे?
ट्रंप के इस बयान का मतलब क्या है? दरअसल, जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा
कि यूक्रेन को नाटो की सदस्यता देने के बजाय अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगी यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी प्रदान करेंगे. ट्रंप का यह बयान अलास्का में पुतिन से मुलाकात के तीन दिन बाद आया, जहां उन्होंने यूक्रेन के लिए एक नई योजना का जिक्र किया था.
ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन को नाटो के आर्टिकल 5 जैसी सुरक्षा गारंटी दी जाएगी, लेकिन उसे औपचारिक रूप से नाटो में शामिल नहीं किया जाएगा. इसका मतलब साफ है कि अगर यूक्रेन पर हमला होता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी देश उसकी मदद करेंगे, लेकिन नाटो के पूर्ण नियम लागू नहीं होंगे. इतना ही नहीं, ट्रंप ने ये भी कहा कि हम नाटो को ही हथियार बेचेंगे. नाटो चाहे तो हथियार यूक्रेन को दे.
वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा अमेरिका और हमारे साथ मौजूद नेताओं पर निर्भर करती है. हम सभी इस युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं. मुझे खुशी है अमेरिका सुरक्षा गांरटी के लिए तैयार है. त्रिपक्षीय बैठक में सभी संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और राष्ट्रपति ट्रंप इस बैठक को आयोजित करने का प्रयास करेंगे. हम जंग रोकने को तैयार हैं. हमें अपने लोगों की वापसी चाहिए.
पुतिन आक्रामकता छोड़ेंगे, उम्मीद नहीं- जेलेंस्की
वहीं, ट्रंप के साथ बैठक से पहले जेलेंस्की ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य स्थायी शांति है. हम भी शांति के पक्षधर हैं. यूक्रेन वास्तविक युद्धविराम के लिए तैयार है. हमें हत्याएं रोकनी होंगी. पहले सीजफायर किया जाए फिर किसी और मुद्दे पर बातचीत किया जाए. पुतिन आक्रामता छोड़ेंगे, उम्मीद नहीं. नई सुरक्षा संरचना के लिए हम तैयार हैं.



