सचिन पायलट का बड़ा दावा, सिंगल-डबल दोनों इंजन फेल

सचिन पायलट के दावों ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है... बता दें कि पायलट ने कहा कि रायबरेली में एकतरफा चुनाव है... यहां से राहुल गांधी रिकॉर्ड मतों से जीत कर आएंगे.... रायबरेली सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ किसी का कोई लहर नही हैं... देखिए खास रिपोर्ट

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है… लोकसभा चुनाव के चार चरणों को मतदान हो चुका है… चार चरणों में हुए चुनाव में आधे से अधिक सीटों पर मतदान फाइनल हो चुका है… और सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है… और अब सभी उम्मीदवारों को चार जून का इंतजार है… जब उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा… बता दें कि चार चरण के मतदान फाइनल होने के बाद अब सभी दलों की नजर रायबरेली सीट पर टिकी है… सत्ताधारी बीजेपी ने रायबरेली को फतेह करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है… आखिर बीजेपी अपनी ताकर क्यों न झोंक दें क्योंकि वहां से कांग्रेस का कोई दूसरा प्रत्याशी नहीं बल्कि राहुल गांधी खुद चुनाव मैदान में है… और जनता राहुल गांधी के साथ है… और राहुल गांधी को जनता का एकतरफा साथ मिला है…. जिसको देखते हुए बीजेपी खेमें में खलबली मची हुई है…. और बीजेपी ने पहले ही हार मान लिया है… वावजूद इसके बीजेपी रायबरेली सीट को जीतने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है… और बीजेपी के दिग्गज नेता एक के बाद एक चुनावी रैली कर रहे हैं…

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव दो हजार चौबीस के पांचवें चरण में रायबरेली की सीट पर सबकी नजर टिकी है… इस सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं…. बता दें कि सोनिया गांधी का गढ़ रही इस सीट पर अब बेटे राहुल गांधी विरासत संभालने की कोशिश कर रहे हैं… और उनके लिए कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है… इसी बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट उनके प्रचार के लिए रायबरेली पहुंचे…. यहां सचिन पायलट ने राहुल गांधी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया…. और उन्होंने कहा कि रायबरेली में एकतरफा चुनाव है… यहां से राहुल गांधी रिकॉर्ड मतों से जीत कर आएंगे…. रायबरेली सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ किसी का कोई लहर नही हैं… रायबरेली की जनता राहुल गांधी को एकतरफा मतदान करेगी… और संसद भजने का काम करेगी… साथ ही अपने चुनाव प्रचार के दौरान सचिन पायलट ने लोगों से मुलाकात की और जनसभा को संबोधित किया… आपको बता दें कि रायबरेली सीट को लेकर प्रियंका गांधी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है… और प्रियंका गांधी डोर-टू-डोर जाकर जनता से मिल रहीं है… और उनकी समस्याओं को जान रही हैं… और आम जनता को कौन-कौन सी और कहां- कहां पर समस्याएं आ रही है… जनता को क्या चाहिए सब जानकारी लो रही हैं… जिसको देखकर बीजेपी की हवा खराब हो गई है… और बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिए पूरी ताकत  झोंक दी है…

आपको बता दें कि सचिन पायलट ने अपने संबोधन में आगे कहा कि राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से न केवल रायबरेली में बल्कि पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन को मजबूती मिल रही है… वहीं रायबरेली के लोग यहां मन बना कर बैठे हैं कि राहुल गांधी को जिताना है… जिसके चलते  पूरे देश की निगाह इस चुनाव पर है….पूरे देश की निगाह रायबरेली सीट पर चुकी हैं… चार चरणो के मतदान संपन्न हो चुके हैं… और पांचवे चरण में रायबरेली की सीट पर मतदान होना है… उत्तर प्रदेश की सबसे अधिक चर्राओं वाली सीट में अमेठी और रायबरेली की सीट है… दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार एकतरफा बीजेपी को चुनौती दे रहें है… आपको बता दें कि अमेठी को जीतने के लिए स्मृति ईरानी भी एक्टिव दिख रही है.. वहीं जनता ने अमेठी में भी बीजेपी को किनारे कर दिया है… और इस लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी राहुल गांधी के पीए से हारने जा रही हैं… जिसकी बेचैनी सभी नेताओं और बीजेपी पार्टी में दिखाई दे रही है… वहीं पहले चरण के मतदान के बाद ही पीएम मोदी को अपने हारने का डर सताने लगा था… जिसके बाद पीएम मोदी ने अपने विकास की बातों को छोड़ कर हिंदू-मुसलमान करने लगे थे लेकिन मोदी के इस बयानवाजी का कोई असर जनता पर नहीं पड़ा… क्योंकि जनता सब कुछ समझ चुकी है… और अब देश की जनता बीजेपी से ऊब चुकी है… और वह बदलाव चाहती है…. वहीं जनता ने पूरी तरह से बदलाव का मूड बना लिया है… जिसको देखते हुए पीएम मोदी बौखलाए हुए है… उनकी एक भी बयानवाजी का जनता के ऊपर कोई असर नहीं डाल पा रहीं है… जिससे पीएम मोदी बहुत चिंतित दिखाई दे रहें है….

बता दें कि सत्ता के जाने के डर से प्रधानमंत्री मोदी खुद एक के बाद एक जनसभाएं, रैलियां और रोड-शो करने में जुटे हुए है… लेकिन उनको यह पता होना चाहिए कि रोड-शो का मतलब जनसंवाद नहीं होता है….. वहीं चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को घर-घर जाकर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनना होता है… उनकी परेशानियों को जानकर उनका निदान करना होता है… रोड-शो करके हाथ हिलाने से इस बार कोई काम नहीं होने वाला है… जनता मोदी के मनसूबों को समझ चुकी है… और इस लोकसभा चुनाव में बदलाव का मन बना लिया है… जिसका असर चार चरणों के मतदान में देखने को मिला है… और आगे के बचे चरणें में भी दिखाई देगा…. और चार जून को बीजेपी की एकतरफा हार होगी… और नरेंद्र मोदी की एकतरफा सफाई होगी…

आपको बता दें कि इस दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला भी बोला…. और  उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी पूरी ताकत… और संसाधन लगा रही है…. सत्ता का खूब दुरुपयोग किया जा रहा है…. सिंगल और डबल इंजन दोनों यहां लगाए गए हैं…. लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा है… क्योंकि लोग पहले ही मन बना चुके हैं…. और बीजेपी के सभी मनसूबों पर पानी फिर रहा है… जनता पिछले दस साल से अपने अच्छे दिन का इंतजार कर रही है… लेकिन आज तक अच्छे दिन नहीं आए…. और देश की जनता के पहले से और भी बुरे दिन शुरू हो गए है… देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का दंश झेल रही है… और सत्ता में विराजमान पीएम मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है… पीएम मोदी को सिर्फ अपनी सत्ता को बचाने के लिए और अपने मित्रों की सहायता करने के अलावा और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है… सत्ता में आने के बाद जनता को भूल जाना और चुनाव आते ही जनता के मन में जहर घोलने का काम करने के अलावा और किसी भी विकास से कोई मतलब नहीं है….

वहीं सचिन पायलट ने यह दावा करते हुए कहा कि यह चुनाव जाति…. धर्म और बिरादरी से ऊपर उठ चुका है…. यह अब भविष्य का चुनाव है… और रायबरेली के लोग राहुल गांधी को आशीर्वाद देने के लिए उत्सुक हैं…. और उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता बीस मई को राहुल गांधी को भारी मतों से जिताएगी….पीएम मोदी की सभी रणनीति फ्लाप हो चुकी है…. उनके द्वारा चली गई चाल कामयाब नहीं हुई है… और जनता इस लोकसभा चुनाव में जाति, धर्म मजहब से ऊपर उठकर वोट कर रही है… और बदलाव होकर रहेगा… बीजेपी ने अपने पिछले दस साल के कार्यकाल के बारे में आज तक जनता को किसी भी मंच से नहीं बताया है….कि अपने लगातार दो कार्यकाल में जनता के लिए, युवाओं के लिए कौन-कौन से काम किए है…. कितने युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराया गया है… कितनी सरकारी पदों को भरा गया है… लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान देश में नफरत फैलाने का काम किया है… और जनता के बीच नफरते फैलाने का काम कर रहे है… लेकिन उसका भी कोई खास प्रभाव जनता के ऊपर ससपड़ नहीं रहा है… जिसको देखते हुए मोदी का दिमाग काम नहीं कर रहा है… और अब जनता को बरगलाने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं समझ आ रहा है… वहीं जीत निश्चित करने वाले तीनों राज्यों में बीजेपी का सफाया हो गया है…

वहीं रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान सचिन पायलट ने कि रायबरेली में एकतरफा चुनाव है…. राहुल गांधी यहां रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे…. भाजपा पूरी ताकत और संसाधन लगा रही है…. सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है…. यहां सिंगल, डबल दोनों इंजन लगे हैं… लेकिन कोई काम नहीं आ रहा…. जाति, धर्म से ऊपर उठकर यह चुनाव है… रायबरेली के लोग राहुल गांधी को आशीर्वाद देने के लिए उत्सुक हैं… और वे उन्हें भारी मतों से जिताएंगे…..

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button