सलमान ने अपने ब्रेसलेट की ख़ासियत बताई
Salman reveals the specialty of his bracelet
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। सलमान ने अपने ब्रेसलेट में लगे पत्थर के बारे में बताया। वे कहते हैं- ‘सिर्फ दो किस्म के जीते हुए पत्थर हैं। जब कोई नेगेटिविटी आपकी तरफ आती है तो ये पत्थर उस नेगेटिविटी को पहले अपनी तरफ लेता है, उसमें नसें बन जाती हैं और वह क्रैक हो जाता है, ये मेरा सातवां पत्थर है।
सलमान खान अपने जन्मदिन से पहले एक हादसे का शिकार होते होते बचे हैं। एक्टर को सांप ने डस लिया था. खुशकिस्मत से सांप जहरीला नहीं था। जिस कारण सलमान को कोई नुकसान नहीं हुआ।
इससे पहले भी एक्टर ने अपने ऊपर आने वाली मुसीबतों को चकमा दिया है। अब ये चमत्कार है या किसी की दुआ, ये तो नहीं पता पर इन सभी मौके पर सलमान के हाथ में उनका ब्रेसलेट हमेशा दिखा है।