यूपी की इन 31 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे, BJP की उम्मीदों पर फिरा पानी 

 देश में लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। वाराणसी से पीएम मोदी, लखनऊ से राजनाथ सिंह...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। वाराणसी से पीएम मोदी, लखनऊ से राजनाथ सिंह, चंदोली महेंद्र, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, अमेठी से स्मृति ईरानी आगे हैं। वहीं रायबरेली से राहुल गांधी और कन्नोज से अखिलेश यादव आगे है। मैनपुरी से डिंपल यादव आगे  हैं। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रुझानों में समाजवादी पार्टी ने कमाल कर दिया है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) नारे का असर देखने को मिल रहा है.  यूपी की कई सीटों पर समाजवादी पार्टी दस हजार वोटों से आगे दिखाई दे रही है. मैनपुरी, कन्नौज, बदायूं, कैराना, फिरोजाबाद समेत कई ऐसी सीटों पर है जिनमें सपा तेजी आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रहे हैं।

NDA और इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर

यूपी में समाजवादी पार्टी अपनी मौजूदा सीटों से चार गुणा ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों पर आगे हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी अपनी मौजूदा सीटों से चार गुणा ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों पर  आगे हैं. चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार सपा 26, बीजेपी 22, कांग्रेस 6, रालोद 1 , नगीना से चंद्रशेखर आगे हैं. 9.14 बजे तक सपा मेरठ, बागपत, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, आंवला, पीलीभीत, धौरहरा, मोहनलालगंज, सुल्तानपुर, फर्रूखाबाद, इटावा, कौशांबी, फूलपुर, फैजाबाद, बहराइच, अंबडेकरनगर, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज पर सपा आगे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह दस बजे तक  जिन सीटों पर सपा दस हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं वो सीटें हैं कैराना सीट जहां से सपा की  इकरा चौधरी मैदान में हैं इसी तरह मुरादाबाद सीट से रुचि वीरा, रामपुर सीट से मोहिबुल्लाह, संभल सीट से जिया उर रहमान, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य,  आंवला सीट से नीरज मौर्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा,  धौरहरा सीट से आनंद भदौरिया 31725, मोहनलालगंज से आर.के. चौधरी, सुल्तानपुर सीट से रामभुआल निषाद दस हजार सीट से आगे हैं।

वहीं संत कबीर नगर से लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद,  लालगंज सीट से दरोगा प्रसाद सरोज, चंदौली से बीरेंद्र सिंह, रॉबर्ट्सगंज से  छोटेलाल आगे चल रहे हैं. यूपी का असर देश को लोकसभा चुनाव के नतीजों पर साफ दिखाई दे रहा है. सुबह दस बजे तक यूपी में NDA और इंडिया गठबंधन में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button