सनातन पांडेय का बिहार के मतदाताओं से आग्रह, कहा- उत्तर प्रदेश का बिहार से बेटी का रिश्ता है
सपा सांसद सनातन पांडेय मतदाताओं से अपील है कि दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो. उन्होंने कहा कि बिहार का उत्तर प्रदेश से बेटी का रिश्ता है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सपा सांसद सनातन पांडेय मतदाताओं से अपील है कि दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो. उन्होंने कहा कि बिहार का उत्तर प्रदेश से बेटी का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि बीस सांसद बिहार जाएंगे और महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगेंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी.
समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय सांसद सनातन पांडेय ने शनिवार को कहा कि बिहार जाकर मतदाताओं से गुजारिश करेंगे कि दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो. बिहार विधानसभा चुनाव में ये सपा की तरफ से स्टार प्रचारक हैं. सपा सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बिहार से बेटी (शादी-ब्याह) का सम्बन्ध है. बिहार का छपरा, आरा और सिवान न हो तो हमारे यहां के आधे से ज्यादा लड़के कुंवारे रह जाएंगे.
सनातन पांडेय ने कहा कि बिहार जाकर मतदाताओं से गुजारिश करेंगे कि दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो.सपा सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सपा से बीस सांसद बिहार जाएंगे और महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगने का काम करेंगे. उन्होंने दावा किया है कि बिहार में हम सरकार बनाने जा रहे हैं.
सांसद ने कहा कि बिहार में माफिया उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि सांसद का बेटा सांसद बने. माफिया का बेटा भी माफिया हो, हम अपराध युक्त बिहार प्रदेश को अपराध मुक्त करने जा रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने महागठबंधन को समर्थन दिया है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर अपनी खुशी जाहिर की है. सपा ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत 20 स्टार प्रचारकों की सूची बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी की.
समाजवादी पार्टी ने कैराना से पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और सपा सांसद अफजाल अंसारी भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी बिहार में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते और चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे.



