संजय गांधी अस्पताल निलंबन मामला पहुंचा हाईकोर्ट, आज सुनवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अमेठी। अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में बुधवार को सुनवाई संभावित है। वहीं, सीएमओ ने इस मामले में हुई कार्रवाई के बारे में स्टैंडिंग काउंसिल को रिकार्ड भेज दिए हैं। अब सभी की निगाहें न्यायालय के फैसले पर पर टिकी हुई है।
कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना के गांव पांडेय का पुरवा मजरे रामशाहपुर निवासी अनुज शुक्ल की पत्नी दिव्या शुक्ला की मौत के मामले में मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इमरजेंसी, ओपीडी समेत अन्य सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके चलते अस्पताल पूरी तरह से बंद हो गया है। अस्पताल बंद होने के बाद जहां क्षेत्रीय व गैर जनपद के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही अस्पताल के 400 से अधिक कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में हो गया है। इस मामले में संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के हायर अथॉरिटी के निर्णय के क्रम में संजय गांधी अस्पताल के सीओओ अवधेश शर्मा की ओर उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की गई है। अपील दाखिल होने के बाद संजय गांधी अस्पताल प्रकरण की सुनवाई डबल बेंच करेगी।