Sanjay Raut on Tariff War : ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ PM मोदी चुप क्यों? संजय राउत का बड़ा बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर छेड़कर दुनियाभर में हलचल मचा दी है। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 26 फीसदी और चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लागू किया है, जिससे दोनों देशों की व्यापारिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर छेड़कर दुनियाभर में हलचल मचा दी है। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 26 फीसदी और चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लागू किया है, जिससे दोनों देशों की व्यापारिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है। इस टैरिफ वॉर को लेकर चीन ने भारत से संपर्क किया और एकजुट होकर आगे की रणनीति बनाने का प्रस्ताव दिया है। चीन ने भारत को एकजुट होकर इस स्थिति का सामना करने के लिए कदम उठाने का ऑफर दिया है।
इस पर उद्धव गुट का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह ऑफर मान लेना चाहिए. शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा, “चीन द्वारा दिया गया ऑफर प्रधानमंत्री को मान लेना चाहिए. भारत म्यूट नहीं है, इस देश का प्रधानमंत्री म्यूट है. आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मनमोहन सिंह की भूमिका में चले गए हैं. जब मनमोहन सिंह पीएम थे तो यही नरेंद्र मोदी उन्हें ‘म्यूट प्राइम मिनिस्टर’ कहते थे. अब इतने बड़े टैरिफ हमले पर खुद क्यों शांत बैठे हैं?”
पूरी दुनिया लड़ रही, केवल एक देश म्यूट है’
संजय राउत ने अन्य देशों का जिक्र कर कहा, “डोनाल्ड ट्रंप के माध्यम से देश पर इतना बड़ा हमला हुआ है. नेपाल, सिंगापुर, मालदीव जैसे विश्व के सभी छोटे-छोटे देश भी ट्रंप के खिलाफ अपनी बात विश्व पटल पर रख रहे हैं. सिर्फ एक देश और उसके प्रधानमंत्री चुप हैं. वह है भारत देश के पीएम नरेंद्र मोदी. चीन और सिंगापुर तो केवल टैरिफ वॉर नहीं बल्कि वर्ल्ड वॉर की भाषा बोल रहे हैं और हम लोग क्या कर रहे हैं?”सरकार टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए लगातार एक्सपोटर्स के संपर्क में हैं. टैरिफ के मुद्दे पर सरकार ने सतर्क रुख अपनाया है.