संजय राउत का सरकार पर तीखा हमला, कहा-अब 8 लाख महिलाओं को मिलेंगे सिर्फ 500 रुपये

महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहन योजना में बड़ा बदलाव करते हुए योजना की राशि में कटौती का फैसला किया है। अब इस योजना के तहत 8 लाख महिलाओं को पहले मिलने वाले 1500 रुपये की जगह सिर्फ 500 रुपये ही दिए जाएंगे।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहन योजना में बड़ा बदलाव करते हुए योजना की राशि में कटौती का फैसला किया है। अब इस योजना के तहत 8 लाख महिलाओं को पहले मिलने वाले 1500 रुपये की जगह सिर्फ 500 रुपये ही दिए जाएंगे। इस फैसले को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा: “चुनाव में लाडली बहनों को 1500 रुपये देकर उनके वोट खरीदे गए, अब उनकी वोट की कीमत घटाकर 500 रुपये कर दी गई है।”

महाराष्ट्र में सरकार ने लाडली बहन योजना में एक बार फिर से बदलाव किया है. सरकार ने इस योजना में कटौती करने का फैसला किया है, जिसके तहत अब 8 लाख महिलाओं को 1500 रुपए के बजाय सिर्फ 500 रुपए ही मिलेंगे. वहीं अब इस फैसले पर शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लाडली बहनों को 1500 रुपए देकर चुनाव में उनका वोट खरीदा उनके वोट की कीमत अब 500 रुपए हो गई है.

राज्य की महायुति सरकार को घेरते हुए राउत ने कहा कि इस मामले में अभी लाडली बहनों को ही सरकार से सवाल पूछना चाहिए. सरकार ने चुनाव के समय इन बहनों को 1500 रुपए देकर उनका वोट खरीदा था और सरकार बनाई थी वहीं उनके वोट की कीमत 1500 रुपए से घटकर 500 रुपए हो गई. राउत ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के साथ धोखा किया है, ऐसे में उन्हें आगे आकर सवाल करना चाहिए.

‘राज्य की आर्थिक हालात खराब’
शिवसेना (UBT) के सांसद ने कहा कि राज्य की स्थिति बेहद गंभीर है. कर्मचारियों का वेतन देने के लिए भी सरकार के पास पैसे नहीं है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कितनी भी बड़ी बातें करे लेकिन राज्य के आर्थिक हालात काफी बिगड़ चुके हैं. क्योंकि पिछले ढाई तीन सालों में आर्थिक अनुशासन की कमी के कारण आर्थिक अराजकता की खाई में ये राज्य गिर गया है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार खामोश है क्योंकि राज्य के आर्थिक हालात खराब है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पास उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिकायत की है कि पवार हमारी फाइलें मंजूर नहीं करते और फंड नहीं देते है.

महिलाओं को मिलगें 1500 की जगह 500 रुपए
दरअसल महाराष्ट्र सरकार लाडली बहन योजना में कटौती करते हुए 1500 की जगह महिलाओं को 500 देने का फैसला किया है. सरकार के नियम के मुताबिक 1500 रुपए सिर्फ उन्हीं लाभार्थियों को दिए जाएंगे, जिन्हें दूसरी किसी योजना का फायदा नहीं मिल रहा है. यानी जिन महिला किसानों को ;नमो किसान सम्मान निधि; का लाभ मिल रहा है अब उन्हें लाडली बहन योजना में सिर्फ 500 रुपए ही मिलेंगे.

Related Articles

Back to top button