03 बजे तक की बड़ी खबरें

1- मशहूर कारोबारी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने हरियाणा के शिखोपुर जमीन सौदे में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा. वाड्रा पैदल ईडी दफ्तर पहुंच गए. इस कदम को कई लोग उनके साहसिक तेवर और संभावित राजनीतिक एंट्री का संकेत मान रहे हैं. ईडी ने वाड्रा को 8 अप्रैल को पहला समन भेजा था, लेकिन तब वह पेश नहीं हुए. इस बार, उन्होंने न केवल समन का जवाब दिया, बल्कि पैदल दफ्तर पहुंचकर एक सशक्त संदेश दिया.
2 साइबर ठगी के मामले आये दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इसी बीच खबर सामने आई है कि तेजस्वी यादव के नेता भी इसका शिकार हो गए हैं। दरअसल मामला RJD MLC मो. कारी सोहैब से जुड़ा हुआ है. साइबर ठगों ने करीब 12 घंटे तक कारी सोहैब को डिजिटल अरेस्ट करके रखा. इस मामले में 9 अप्रैल को एमएलसी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. आवेदन में उन्होंने डिजिटल अरेस्ट और जान से मारने की धमकी देने की बात बताई है. घटना अब जाकर सामने आई है. इस मामले में शिकायत दर्ज हो गई है.
3 कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हिसार एयरपोर्ट और यमुनानगर बिजली परियोजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से 10 सवाल पूछे जिनमें एयरपोर्ट की स्थिति परियोजनाओं में देरी और भ्रष्टाचार के मुद्दे शामिल हैं। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार कांग्रेस के कार्यों को अपना बता रही है और विकास के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है।
4 पटना नगर निगम ने शहर में मॉडर्न टॉयलेट बनाए हैं, जो की चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल टॉयलेट में हाईटेक सुविधाएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. पटना नगर निगम ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि अब लोग खुद टॉयलेट की तस्वीरें खींचकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं.आमतौर पर ऐसी सेल्फियां फाइव स्टार होटलों के बाथरूम में देखने को मिलती हैं, लेकिन अब पटना की सड़कों पर बने शौचालय भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.
5 पंचायत एक्ट में संशोधन के लिए प्रदेश सरकार आज अध्यादेश ला सकती है। ओबीसी आरक्षण के लिए पंचायत एक्ट में संशोधन होना है। एकल सदस्यीय समर्पित आयोग आरक्षण के लिए सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप चुका है। सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के मुताबिक 50 प्रतिशत से अधिक पद आरक्षित नहीं किए जा सकते। ऐसे में एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा।
6 भगोड़े मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी पर पूर्व सीबीआई निदेशक एपी सिंह ने कहा, “मेहुल चोकसी को भारत सरकार के अनुरोध पर गिरफ्तार किया गया है। अब हमें पीएनबी में उसके घोटाले के सभी सबूत देने होंगे… कानूनी प्रक्रिया में समय लगेगा। चोकसी अपने बचाव में कह सकता है कि बेल्जियम में उसकी कुछ कानूनी स्थिति है क्योंकि उसकी पत्नी बेल्जियम की नागरिक है… हमें बेल्जियम सरकार और अदालतों को यह विश्वास दिलाना होगा कि उसकी देखभाल की जाएगी और उसकी चिकित्सा स्थिति का समाधान किया जाएगा.
7 वक़्फ़ कानून को लेकर बंगाल में हुई हिंसा पर सियासत गर्म है। वहीं इसी बीच इस मामले को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसे लेकर उन्होंने लिखा, “बिल के विरोध में पश्चिम बंगाल में जो कुछ हो रहा है, वह ध्रुवीकरण का सबसे भयानक रूप है, जिसमें अंततः हर पक्ष को नुकसान ही उठाना पड़ता है. संसद में पारित किए गए वक्फ बिल को लेकर जिस तरह से हिंदू समुदाय के घरों को निशाना बनाया जा रहा है, वह अत्यंत शर्मनाक है.”
8 झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडे ने झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन की अंबेडकर जयंती पर की गई टिप्पणी पर विवाद खड़ा करने के लिए भाजपा की आलोचना की और कहा कि वे किसी ऐसे व्यक्ति को निशाना बना रहे हैं जिसका कोई एजेंडा नहीं है। मनोज पांडे ने कहा, “हमारा मानना है कि यह कानून सही नहीं है। इसके खिलाफ प्रस्ताव लाया गया है।”
9 मुर्शिदाबाद हिंसा पर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, “यह सरकार दंगे चाहती है, वरना ममता बनर्जी को इस तरह की भड़काऊ टिप्पणी करने की कोई वजह नहीं थी। ममता बनर्जी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर सबसे भड़काऊ बयान दिया, और उसका नतीजा सभी भुगत रहे हैं। उन्होंने नमाज के कार्यक्रम में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की, ताकि रामनवमी पर दंगे भड़कें… जब रामनवमी पर उनकी योजना विफल हो गई, तो उन्होंने हिंसा भड़काने के लिए वक्फ को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। इसी वजह से मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की।
10 दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को आप नेता सत्येंद्र जैन की पुनरीक्षण याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। उन्होंने स्वराज के खिलाफ अपनी मानहानि शिकायत को खारिज करने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। वहीं आपको बता दें कि अगली तारीख 14 मई है।